नगर के श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने महाराजा अजमीढ़ जी की मनाई जयंती ।
नगर के श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज ने महाराजा अजमीढ़ जी की मनाई जयंती ।
सारंगपुर//
।क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के पितृ पुरुष महाराजा श्री अजमीढ़ जी महाराज की जयंती सारंगपुर के श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्धारा 16 अक्टूबर को महोत्सव का आयोजन किया। उक्त जानकारी अनिल सोनी ने देते हुए बताया की महाराजा अजमीढ़ जी की जयंती पर श्री राधा कृष्ण मंदिर महाकाल चौराहे से पितृ पुरुष की शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्ग मुखर्जी चौक तरुण अटेंशन चौराहा भेरू दरवाजा न्यू बस स्टैंड एबी रोड से होकर गीता स्मृति धर्मशाला पर पहुंची
जिसमें समाज के युवा हाथों में भगवा ध्वज लिए समाज के महिला पुरूष पारंपरिक वेशभूषा में बड़े उत्साह के साथ शामिल हुए।
चल समारोह का भव्य स्वागत नगर के मुखर्जी चौक में महादेव मित्र मंडल भेरू दरवाजा रोड पर अंकुर सोनी संतोष सोनी राठौर परिवार गौरव शू स्टोर सहेली कलेक्शन भगवान दास सोनी भारत सोनी न्यू बस स्टैंड पर प्रभु स्मरण ग्रुप एवं न्यू पत्रकार संघ सारंगपुर एबी रोड पर विजय जैन सहित स्वर्णकार समाज के जिला अध्यक्ष गोपाल सोनी द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
इस सामरोह के प्रश्चात धर्मशाला परिसर में विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताओं सहित संस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर के स्वर्णकार समाज के वरिष्ठ समाजसेवी एवं युवा महिला पुरुष सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के स्वजाती बंधु भी उपस्थित थे
तत्पश्चात मध्य प्रदेश शासन के कौशल विकास तकनीकी मंत्री गौतम टेटवाल द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित होकर स्वर्ण सरकार समाज के प्रति शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का बखान करते हुए स्वर्णकार समाज के परिजनों को शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराने हेतु एक अहम पेल करने की बात कही वही स्वर्णकार समाज के होनहार युवक-युवती को स्वर्णकार माटी कला बोर्ड से जोड़ने हेतु भी प्रेरित किया आपने कहा कि जितना भी सहयोग मुझे बनेगा उतना सहयोग में स्वर्णकार समाज के लिए करूंगा मेरा स्वर्णकार समाज से काफी पुराना संबंध बना हुआ है नगर पालिका अध्यक्ष पंकज पालीवाल ने कहा कि स्वर्णकार समाज नगर में काफी प्रतिष्ठित परिवार माने जाते हैं नगर पालिका से जो भी सहयोग होगा वह में स्वर्णकार समाज के लिए करने के लिए तत्पर रहूंगा आप सभी अपने बेटी बेटों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री गौतम टेटवाल नगर पालिका अध्यक्ष पंकज पालीवाल नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि निलेश वर्मा राजगढ़ जिले के स्वर्णकार समाज के जिला अध्यक्ष गोपाल पूनम चंद सोनी नगर स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष कैलाश सोनी नाना युवा संगठन के अध्यक्ष गुंजन सोनी महिला संगठन के अध्यक्ष मोना संतोष सोनी मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा अतिथियों का स्वागत शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मध्य में छात्र छात्राओं का दसवीं एवं बारहवीं में अधिक अंक लाने पर प्रमाण पत्र व शिल्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम समापन होने के पहले पितृ पुरुष अजमीढ़ जी महाराज की महाआरती की गई आरती पश्चात सह भोज का आयोजन भी किया गया कार्यक्रम का संचालन मोहन सोनी ने किया एवं आभार नवयुवक संघ सारंगपुर के अध्यक्ष गुंजन सोनी ने माना।