*ग्राम विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करें नवांकुर संस्थाएं : मोहन नागर*

 राजगढ़ //

:मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला राजगढ़ की नवांकुर संस्थाओं का प्रशिक्षण ग्रामोत्थान  शोध संस्थान राजगढ़ में शुरू हुआ। प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि के रूप में  मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष  मोहन नागर उपस्थित थे। श्री नागर ने  संस्थाओं को संबोधित करते कहा कि नवांकुर  संस्थाएं ग्राम विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करें तथा अपने कार्यक्षेत्र में पौधारोपण,नर्सरी निर्माण, जन सूचना केंद्र की स्थापना, संस्कार केंद्र, जैविक कृषि एवं गोवंश संवर्धन पर कार्य करें।ग्रामीण विकास के लिए आदर्श गांव निर्माण पर जोर देते हुए नवांकुर  संस्थाओं को आवाहन करते हुए कहा कि नवांकुर् अपने सेक्टर मे पुस्तकालय,आदर्श ग्राम पर नशा मुक्ति, समरसता, गोपालन, जैविक खेती, विवाद मुक्त , सोर ऊर्जा युक्त, तुलसी युक्त, हर परिवार कचरा निपटान व्यवस्था, साक्षरता केंद्र शुरु हो,राजगढ़ जिला हरित जिला होने वाला है इसलिए पर्याप्त सिंचित क्षेत्र होने के कारण देशी प्रजाति के पौधों को रोपित करे।गाँव मे स्वावलंबन के कार्य प्रारंभ करे। दुग्ध उत्पादन हेतु पशुपालन को बढ़ावा दें। इस अवसर पर संभाग समन्वयक वरुण आचार्य द्वारा सभी उपस्थित प्रतिभागियों को जन अभियान परिषद के कार्य एवं योजनाओं के संबंध में अवगत कराया। कार्यक्रम में जिला समन्वयक प्रवीण सिंह पंवार ने प्रशिक्षक के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्री नागर ने संस्थान में पौधारोपण भी किया। प्रशिक्षण में विकासखंड समन्वयक मंगल व्यास, बिरम सिंह परमार, खजान सिंह ठाकुर,निलेश गुप्ता भावना लंभाते, बद्रीलाल बामनिया सहित जिले के नवांकुर संस्था के प्रतिभागी उपस्थित रहे।