पुरानी रंजिश के चलते मारने आए गुंडो को पुलिस ने तत्परता से धर दबोचा सरेआम रिवाल्वर तलवार हाथ में लिए केमरे में कैद हुए गुंडे
: पुरानी रंजिश के चलते मारने आए गुंडो को पुलिस ने तत्परता से धर दबोचा
सरेआम रिवाल्वर तलवार हाथ में लिए केमरे में कैद हुए गुंडे
दो गिरफ्तार योजना का मास्टर माइंड सहित 4 फरार
सारंगपुर पुरानी रांजिस के चलते करीब सात आठ लोग बीच बाजार में हाथ में बंदूक तलवार लिए सीसी फुटेज में कैद हो गया फरियादी इंसाफ अली पिता इश्तखार अली ने पुलिस थाने में पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई कि मुझे पुरानी रंजिश के चलते यह लोग एक मत होकर जान से मारने के लिए आए है नसीर ने बताया तो में देखकर अपनी जान बचाकर एक दुकान में छुप गया और वह से भाग गया
इंसाप अली ने बताया कि निजाम खा पिता बाबू खा अशफाक का पिता बाबू खा इसाक खा पिता बाबू खा रिजवान का पिता बाबू खा आशिक का पिता बाबू खा इरफान खा पिता बाबू खा के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई गई जिस पर तत्काल कारवाही करते हुवे थाना प्रभारी आकांक्षा शर्मा के द्वारा दो लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया गया
वही चार आरोपी अभी फरार हे थाना प्रभारी आकांक्षा शर्मा ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता बी एन एस 2023 के अनुसार
296,(191)2(191)3,190,351,( 3) और आयुध अधिनियम 1959 संशोधन2019,25 में करवाही की गई हे
थाना प्रभारी आकांक्षा शर्मा ने बताया कि किसी भी अपराधी को बक्सा नहीं जाएगा चाहे अपराधी कोई भी हो पुलिस आरोपियों की सर गर्मी से तलाश कर रही है