अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्य सचिव ने दिये निर्देश
अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्य सचिव ने दिये निर्देश
राजगढ 29 अगस्त,
मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा ने गुरूवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी कमिश्नर, जिलों के कलेक्टर, एसपी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर प्रदेश में कोलकाता जैसी घटना न हो, इसको लेकर अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के निर्देश दिए। बैठक में राजस्व महा अभियान, अमृत-02 एवं निराश्रित मवेशियों को लेकर चलाएं जा रहे अभियान की भी समीक्षा की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंस में जिले से कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महीप किशोर तेजस्वी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए।
बैठक में निर्देशित किया गया कि सभी अस्पतालों में सुरक्षा के व्यापक एवं पुख्ता इंतजाम होना चाहिए। महिलाओं के लिए शौचालय की पृथक से व्यवस्था होना चाहिए। हमारा मकसद डॉक्टर, मरीज एवं उसके अटेंडेंट की सुरक्षा करना है। जिला प्रशासन के अधिकारी नियमित रूप से अस्पतालों का निरीक्षण करें और रात्रि में औचक निरीक्षण किया जाए। अधिकारियों द्वारा अस्पतालों का सुरक्षा ऑडिट किया जाए। अस्पताल के प्रवेश एवं निर्गम द्वार पर रोशनी की व्यवस्था होनी चाहिए। अस्पताल में सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए। सीसीटीवी कैमरे 24 घण्टे चालू रहना चाहिए और आवश्यकता पड़ने पर उसकी रिकॉर्डिंग उपलब्ध होना चाहिए। अस्पताल में महिला एवं पुरूष डॉक्टर के रेस्ट रूम के बाहर गैलरी में भी सीसीटीवी कैमरा लगा होना चाहिए। अस्पतालों के किचन का भी निरीक्षण किया जाए। अस्पताल की बाउंड्रीवाल होना चाहिए। रात्रि के समय अस्पताल परिसर में प्रकाश की समुचित व्यवस्था होना चाहिए।
बैठक में बताया गया कि आगामी 17 सितंबर को सभी अस्पतालों में जन औषधि केन्द्रों का शुभारंभ किया जाएगा। इसके लिए तैयारी करने के निर्देश दिए गए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनता को शुद्ध पेयजल प्रदाय करें। बैठक में निर्देशित किया गया कि सड़कों पर आवारा पशु न रहे इसके लिए कार्यवाही करें और आवारा पशुओं को गौशला भेजे। बैठक में राजस्व महा अभियान-02 एवं आयुष्मान कार्ड की भी समीक्षा की गई।