राज्य मंत्री टेटवाल ने सेवा बस्ती खानगा में किया लड्डू गोपाल की मूर्तियों का वितरण
राज्य मंत्री टेटवाल ने सेवा बस्ती खानगा में किया लड्डू गोपाल की मूर्तियों का वितरण
सारंगपुर/ नगर में वार्ड क्रमांक 1 खानगा सेवा बस्ती में राज्य मंत्री गौतम टेटवाल द्वारा रविवार शाम को सामाजिक समरसता का भाव स्थापित करने के लिए सेवा बस्ती खानगा के लोगों के बीच जाकर समरसता का भाव जागृत कर श्री कृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर लड्डू गोपाल की प्रतिमा मूर्ति का वितरण करते हुए कहा कि जिन गरीब परिवारों में श्री कृष्ण की मूर्ति नहीं है वह हमसे प्राप्त कर जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाएं। इस सर्व वर्गी सर्व स्पर्शी कार्यक्रम में सेवा बस्ती के बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे कार्यक्रम में भाजपा नेता हूकम अहिरवार द्वारा सभी अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस दोरान भाजपा नेता भेरूलाल पुष्पद जिला मंत्री कैलाश नागर सुधीर श्रीमाल हिम्मतसिह जामलिया नपा उपाध्यक्ष निलेश वर्मा राजेंद्र सर्वावत कमल राठोर दयावान उमेश गुप्ता सिद्धू लाल पार्षद पूर्व पार्षद शिवनारायण पुष्पद केदार पुष्पद सत्यनारायण पुष्पद जितेंद्र अहिरवार बाबूलाल अहिरवार लखन मंडल सिद्धू लाल अहिरवार मदन लाल अहिरवार धर्मेंद्र अहिरवार धर्मेंद्र पन्ना विष्णु अहिरवार आदि क्षेत्र के लोग उपस्थित हुए कार्यक्रम का संचालन पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश पुष्पद कंपू ने किया।