राजगढ़ में भगवान श्री कृष्‍ण के जीवन चरित्र पर कार्यक्रम आयोजित

राजगढ

श्री कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी के अवसर पर स्‍थानीय उत्‍कृष्‍ट विद्यालय में कलेक्टर डॉक्टर गिरीश कुमार मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में भगवान श्री कृष्‍ण के जीवन चरित्र पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री कृष्‍ण की प्रतिमा का पूजा अर्चना कर हुआ। इसके पश्‍चात कक्षा ग्यारवी की छात्रा कु. किरण वर्मा ने श्री कृष्‍ण के जीवन प्रसंगों पर प्रकाश डाला। कु. दीपिका गौड़ ने कृष्‍ण भक्ति पर आधारित गीत प्रस्‍तुत किया। कु. सृष्टि सोनी, कु. माया सारस्‍वत, कु.पल्‍लवी, कु. निकिता, कु. शिवना राठौर, एवं कु. सोनिया ने नृत्‍य के माध्‍यम से श्री कृष्‍ण की जीवन लीलाओं की आकर्षक प्रस्‍तुती दी। कार्यक्रम के अंत में आरती एवं प्रसाद वितरण हुआ।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी  करण सिंह भिलाला, उत्‍कृष्‍ट विद्यालय के प्राचार्य  महेश गुप्‍ता सहित शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद थे। कार्यक्रम संचालन मुकेश पिपलोटिया ने किया।