विधवा महिला के सुने घर में ताला तोड़कर की गई चोरी के सामान सहित दो आरोपी गिरफ्तार।
विधवा महिला के सुने घर में ताला तोड़कर की गई चोरी के सामान सहित दो आरोपी गिरफ्तार।
बुधवार को सारंगपुर में विधवा महिला ज्योति पति स्व. कालीचरण के सुने घर में लगा ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए फ्रिज और सिलाई मशीन की चोरी कर ले ले गए थे चोर। जिसकी शिकायत उक्त महिला द्वारा शनिवार शाम को थाने में दर्ज करवाई थी ।
सारंगपुर थाना प्रभारी आकांक्षा शर्मा ने बताया कि बुधवार को सारंगपुर में एक विधवा महिला ज्योति पति स्वर्गीय कालीचरण के सुनने घर में लगे ताले को तोड़कर चोरी की वारदात करते हुए चोरों द्वारा एक सिलाई मशीन और एक फ्रिज चोरी कर ले गए थे। फरियादी की रिपोर्ट पर सारंगपुर थाने में अपराध क्र 485/24 धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । तलाशी के दौरान संदेह के आधार पर गोपाल पिता घीसूलाल शर्मा उम्र 19 वर्ष नि ग्राम विगनोदीपुरा से पूछताछ की गई जिसमे उसने स्वीकार किया की बुधवार रात्रि में अपने साथी अंकित शर्मा के साथ मिलकर ज्योति के घर लगा ताला तोङकर चोरी की गई थी आरोपी के द्वारा बताए गए स्थान से फ्रीजर और सिलाई मशीन बरामद की गई और दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है दोनों आरोपियों को सोमवार न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई में सारंगपुर थाना प्रभारी आकांक्षा शर्मा, उप निरीक्षक गोटीसिंह परस्ते, प्रधान आरक्षक श्याम, आरक्षक अतुल, आरक्षक राजबीर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।