पूर्णा आहुति के साथ संपन्न हुआ रुद्र अभिषेक। ब्राह्मण भोज व कन्या भोज का हुआ आयोजन।
पूर्णा आहुति के साथ संपन्न हुआ रुद्र अभिषेक। ब्राह्मण भोज व कन्या भोज का हुआ आयोजन।
सारंगपुर/
नगर की तिल भांडेश्वर महादेव सेवा समिति के तत्वाधान में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सावन के महीने में रुद्र अभिषेक किया गया जिसमें प्रतिदिन श्रद्धालुओ ने शामिल होकर सुबह 6 बजे से सवा महीने तक किया प्रतिदिन बाबा का आकर्षक श्रंगार कर महाआरती कर धर्म लाभ लिया । रविवार को पूर्ण आहुति ब्राह्मण भोजन कन्या भोजन सहित शिव भक्तों के भोजन के साथ कार्यक्रम का हवन कर समापन किया गया पंडित गोकुल प्रसाद शर्मा के मंत्रुच्चार के साथ अभिषेक हवन किया गया इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रभा राजेंद्र पालीवाल शोभा संजय व्यास ललिता संतोष पुष्पद नेहा राहुल राठौर सुनीता राजेंद्र माहेश्वरी रुचि शाश्वत व्यास साधना रामगोपाल शिवहरे पंडित देवश्री गोपाल वेद्य ममता राजू अजमेरा रामकली कैलाश धनगर रामू चोरसिया बद्रीलाल पाटीदार हेमराज पुष्पद सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर महा आरती कर ब्राह्मण भोज कन्या भोज के साथ भोजन प्रसादी लेकर आयोजन का समापन किया गया
मंत्री टेटवाल का किया साफा बांधकर स्वागत।
ब्राह्मण भोजन ,कन्या भोजन के आयोजन में उपस्थित मध्य प्रदेश सरकार के तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री गौतम टेटवाल का समिति के अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल के द्वारा साफा बांधकर कुछ महिलाओं से स्वागत किया गया।