सरकार का उद्देश्य गरीब परिवारों को कन्या विवाह में कठिनाइयां न आए:पालीवाल
नगर पालिका अध्यक्ष पंकज पालीवाल ने वितरित की विवाह सहायता राशि, योजनाओं से कराया अवगत
 न्यूज, सारंगपुर:
मध्य प्रदेश सरकार गरीब, निर्धन, निराश्रित बेटियों और तलाकशुदा या विधवा महिलाओं के विवाह मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना चला रही है जिसके तहत बेटियों का विवाह बिना किसी बाधा के संपन्ना कराने के लिए सरकार कन्याओं को विवाह के समय कुल 51,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है जो कन्याएं योजना की पात्रता को पूर्ण करती है उन्हें यह सहायता राशि वितरित की जाती है। सरकार का उद्देश्य है कि गरीब परिवारों को कन्या विवाह में कठिनाइयां न आए। उक्त उद्गार नपा कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित विवाह सहायक राशि वितरण कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष पंकज पालीवाल द्वारा हितग्राहियों को विवाह सहायता राशि वितरण करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे गरीब परिवार जो अपनी बेटी का विवाह करने में सक्षम नहीं हैं, उनकी मदद के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को शुरू किया है। जिसमें बेटियों के विवाह के समय 51,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक उम्र की कन्याओं को विवाह के समय आर्थिक सहायता वितरण की जाती है इससे गरीब परिवार इस बात के लिए जागरूक होंगे कि वे अपनी बेटियो का विवाह निश्चित उम्र के बाद करके इस योजना का लाभ प्राप्त करें। इससे राज्य में साक्षरता दर में वृद्धि होगी। उक्त  वितरण में पार्षद गण बाबूलाल अहिरवार, गोपाल पाल, अमित गिरजे, कुलदीप राठौर सहित विवाह सहायता राशि प्राप्त करने वाले हितग्राही एवं नगर पालिका राजस्व उप निरीक्षक सूर्यप्रकाश झाला आदि उपस्थित थे।