जीरापुर के तमोलिया गांव में रीति-रिवाज से किया बंदर का अंतिम संस्कार, गांव में निकाली शव यात्रा
जीरापुर के तमोलिया गांव में रीति-रिवाज से किया बंदर का अंतिम संस्कार, गांव में निकाली शव यात्रा
राजगढ़/
राजगढ़ जिले की जीरापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम तमोलिया में रविवार सुबह करीब 5 बजे करंट लगने से एक बंदर की आकस्मिक मौत हो गई। इसके बाद गांव वालों ने मिलकर डीजे और ढोल धमाकों के साथ गांव में बंदर की अंतिम शव यात्रा निकाल कर स्थानीय श्मशान घाट पर उसका धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया।
तमोलिया के सरपंच हरिओम तोमर ने बताया कि रविवार को ग्राम तमोलिया में करंट लगने से एक बंदर की आकस्मिक मौत हो गई थी। गांव में बंदर की मौत मौत होने से पूरा गांव भावुक हो गया।
इसके बाद गांव के हम सब लोगों ने मिलकर निर्णय लिया कि उसका अंतिम संस्कार रीति रिवाज के अनुसार कराएंगे। इसके बाद गांव में बंदर की आरती की गई उसके बाद डीजे और ढोल धमाकों के साथ बंदर की शवयात्रा निकाली गई जो गांव की गलियों से होते हुए मुक्तिधाम पहुंची। जहां पर हम सब ने मिलकर धार्मिक रीति रिवाज और विधि विधान के साथ बंदर का अंतिम संस्कार किया और आगे भी विधि विधान के साथ घाटा और नुक्ते का कार्यक्रम करने की योजना हम बना रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हम बंदर को हनुमान जी का रुप मानते हैं।इसलिए जब बंदर की मौत हुई तो हर कोई भावुक हो गया। और गांव वासियों ने मिलकर बंदर का विधि विधान रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया ।