विद्युत प्रदाय निर्बाध एवं निरंतर होना चाहिए विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक में बोलेमंत्री टेटवाल
विद्युत प्रदाय निर्बाध एवं निरंतर होना चाहिए:मंत्री टेटवाल
सारंगपुर में नया विद्युत संभागीय कार्यालय और मगराना, बावली में दो सब स्टेशन बनाने के दिए निर्देश।
सारंगपुर
गुरुवार देर शाम एसडीएम कार्यालय सभा कक्ष में क्षेत्र के विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक में मप्र शासन के तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में हो रही अघोषित विद्युत कटौती एवं बडे हुए बिलों से क्षेत्र की जनता परेशान है उनकी समस्याओं तत्काल समाधान होना चाहिए।
उन्होंने मप्रमक्षेविविकं के अधिकारियों से सख्त लहजे में कहा कि जिले में विद्युत प्रदाय निर्बाध एवं निरंतर होना चाहिए। क्योंकि मध्य प्रदेश में बिजली सरप्लस हैं, सभी को बिजली की सुविधा मिले यही शासन की मंशा है।
मंत्री श्री टेटवाल ने बैठक में विद्युत अधिकारियों से कहा कि एक नया संभागीय कार्यालय सारंगपुर में बने। उन्होंने मगराना एवं बावली ग्राम में दो नए विद्युत सब स्टेशन प्रस्तावित करने के निर्देश दिए। बैठक में पूर्व जिला उपाध्यक्ष निर्मल जैन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी मीटर नहीं लगे हैं, जिससे चोरी रोकना संभव नहीं है अत: अनावश्यक चोरी के प्रकरण नहीं बनाए जाने चाहिए।
ग्रामीण क्षेत्र के नेताओं ने बताई विद्युत कटौती की समस्या
संडावता ग्रामीण मंडल अध्यक्ष घनश्याम नागर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में दिन एवं रात्रि को भी विद्युत कटौती होती है, जिससे इस भीषण गर्मी में लोग बीमार हो रहे हैं। इस पर अधीक्षण यंत्री सुधीर शर्मा ने बताया कि प्रदेश में उत्पादन प्रभावित हुआ है, इस कारण से तुरंत ही आदेश आने पर रात्रि में एक-दो घंटे कटौती हो रही है, वह भी शीघ्र ही बंद हो जाएगी। उन्होंने सभी जूनियर इंजीनियरों को निर्देशित किया कि यदि विद्युत प्रदाय रोकना है तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों के ग्रुप में पूर्व से सूचना दी जाए, ताकि अनावश्यक असंतोष न पनप सके। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को घरेलू कनेक्शन भी खुद आकर लेना चाहिए, वर्तमान में कनेक्शन की सारी प्रक्रिया सस्ती, सरल एवं ऑनलाइन है। आगामी समय में कृषि पंपों के लिए भी सभी कृषक कनेक्शन लेकर ही पंप चलाए जिससे चोरी प्रकरणों से बचा जा सकेगा। बैठक में जिला उपाध्यक्ष अक्षय सक्सेना, जनपद अध्यक्ष देवनारायण नागर, नगर पंचायत अध्यक्ष पचोर विकास करोडिया, सारंगपुर नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि निलेश वर्मा, जपं उपाध्यक्ष कैलाश नागर, विकास दीक्षित पचोर, सतीश बेस गुलावता, रमेश लववंशी सहित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) संजय उपाध्याय एवमविद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
मध्य प्रदेश में बिजली सरप्लस हैं। मप्रमक्षेविविकं के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में निर्बाध एवं निरंतर विद्युत प्रदाय करने के निर्देश दिए है, ताकि ग्रामीणों को समस्या न आए। सभी को बिजली की सुविधा मिले यही शासन की मंशा है।
गौतम टेटवाल,
तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री , मप्र शासन।
--