राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल 18 अक्टूबर को सारंगपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे सम्मिलित ।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल
18 अक्टूबर को सारंगपुर में विभिन्न
कार्यक्रमों में होंगे सम्मिलित ।
राजगढ़ //
प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार गौतम टेटवाल 18 अक्टूबर को प्रात: 09:30 फ्यूचर कान्वेंट स्कूल सारंगपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। तत्पश्चात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) टेटवाल प्रात: 11:30 बजे शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल संडावता में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 01:30 बजे ग्राम लीमाचौहान मुख्यमंत्री ग्राम सड़क अवसंरचना मद से प्रदत्त कार्यो का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 03:00 बजे कार्यालय सेवा सदन सारंगपुर में सम्मिलित होने उपरांत साय 07:00 मीसाबंदी मांगीलाल सोलंकी से उनके निवास सारंगपुर पर सौजन्य भेंट करेंगे।