पुरातत्‍व, पर्यटन एवं संस्‍कृति परिषद कार्यकायर्णी कि बैठक संपन्न।

राजगढ //

कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा कि अध्‍यक्षता में बुधवार को कलेक्‍ट्रोरेट सभागार में जिला पुरातत्‍व, पर्यटन एवं संस्‍कृति परिषद की बैठक संपन्न हुई ।  
जिसमें कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कहां कि जिले में पर्यटन कि अपार संभावना है। जिले में चिड़ीखो, सांका श्‍याम जी, मोहनपुरा-कुण्‍डालिया डैम, भैसवा माता मन्दिर, जालपा माता मन्दिर, कोटारा में मां काली मन्दिर एवं शनि मन्दिर खिलचीपुर सहित विभिन्‍न स्‍थल है। यहां बड़ी संख्‍या में लोग आते हैं। इन स्‍थानों को हम पर्यटक कि दृष्टि से विकसित कर सकते हैं। बैठक में कार्यकारिणी ने चिड़ीखो में सफारी शुरू करने व बोट चलाने के संबंध में भी चर्चा हुई। 
साथ ही वॉटर रिर्सोट के लिए जमीन आवंटित करने  कि सहमति हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ।महिप कुमार तेजस्वी, एडीएम  शिव प्रसाद मंडराह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार शर्मा सहित संबधित जिला अधिकारी मौजूद रहे।