करवा चौथ को लेकर महिलाओं में उत्साह, बाजारों में कर रही खरीदारी ।
 त्योहारों में बाजारों में छाने लगी रौनक, ज्वेलरी से लेकर कपड़े मेकप सामग्री की दुकानों पर भीड़।

सारंगपुर

करवा चौथ के त्योहार के चलते खरीदारी करने वाली महिलाओं के स्वागत के लिए बाजार पूरी तरह से सज गए है। शहर के सदर बाजार, भेरू दरवाजा, जोशी दवाखाना रोड़  सहित प्रमुख चौराहे व मार्ग में कपड़े व ज्वैलरी की दुकानों में नई नई वैरायटी को तैयार कर डिस्प्ले में लगाए हैं। ज्वेलरी से लेकर कपड़े, मेकअप सामग्री सभी की बिक्री में इजाफा होने लगा है। खरीदारी करने के लिए महिलाएं बाजारों में पहुंच रही है। केके रेडीमेड के कपड़ा व्यापारी केशव दंडवानी ने बताया कि बाजार में बनारसी, गुजराती व लुधियाना की साड़ियों की खास डिमांड है। रंगों में इस दौरान लाल व मैहरून के अलावा नीले, हरे, पीले नारंगी रंग के अलावा विभिन्न रंगों के परिधान चल रहे हैं। ज्यादातर साड़ियां हैवी पल्लू वाली चल रही हैं। करवा चौथ के लिए महिलाओं ने खरीदारी शुरू कर दी है। बाजार में 500 रुपये से लेकर 10 हजार रुपए तक की साड़ियां, लेंगे उपलब्ध है। नए विवाहित महिलाएं साड़ियों के अलावा लहंगे भी पसंद कर रही है।

पूजा सामग्री में भी आया बदलाव :

बर्तन व्यापारी ने बताया कि करवा चौथ के व्रत पर उपयोग होने वाली पूजा सामग्री में भी काफी बदलाव हुआ है। पहले महिलाएं स्टील की थाली में मिट्टी का करवा रखकर पूजा करती थी। लेकिन अब थाली व करवा के भी भिन्न भिन्न डिजाइन आने लगे हैं। कई महिलाए थाली को शानदार तरीके से डिजाइन करवा रही है।

मेंहदी लगवाने के लिए एडवांस बुकिंग :

कई ब्यूटी पार्लर संचालकों ने करवा चौथ तक पार्लर में महिलाओं की खूब गहमा गहमी रहेगी। इसके अलावा मेहंदी लगवाने के लिए महिलाओं द्वारा एडवांस में बुकिंग करवाई जा रही है। ब्यूटी पार्लर के संचालक की माने तो उनके पास करवा चौथ पर तैयार होने के लिए फोन पर काफी बुकिंग आ रही है। महिलाएं बाल को स्ट्रेट करवाने के साथ साथ मेकअप करने के लिए बुकिंग करवा रही है।