अनंत चतुर्दशी : आज होगा गणेश जी की प्रतिमाओ  का विसर्जन

जिले में शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों अनेक  स्थानों पर विराजित है गणेश प्रतिमाएं।

राजगढ़

अनंत चतुर्दशी पर 17 सितंबर को जिले के सभी शहरों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गणेशजी की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। इसके साथ ही 10 दिवसीय इस गणेश उत्सव का समापन होगा। इसे लेकर प्रशासन के साथ नगर निकायों ने पुख्ता  तैयारियां  कर ली है। स्थानीय निकायों द्वारा विसर्जन स्थल पर सुविधाएं जुटा ली गई है। वहीं पुलिस की ओर से सभी प्रमुख शहरों में फ्लैग मार्च निकालकर पहले ही आमजन में सुरक्षा की भावना जागृत कर दी गई। जगह जगह पिकेट्स लगाए गए है। सीसीटीवी कैमरे भी दुरूस्त कराए गए हैं जिससे गणेश विसर्जन के चल समारोह  की निगरानी होगी। गणेश विसर्जन को लेकर नगर निकायों द्वारा व्यवस्थाएं कराई जाएगी।  गणेशजी की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए नदी तालाबों में स्थान नियत किए गए हैं । साथ ही प्रकाश व्यवस्था भी की गई है। 

निकलेगी अखाड़ा, झाकियां :

अनंत चतुर्दशी का पर्व मंगलवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। शहरों एवं  ग्रामीण क्षेत्रों में  झांकियां एवम अखाड़ों के साथ  निकाले जाएंगे चल समारोह । झांकियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग 17 सितंबर की पूरी रात बाजारों की सड़कों पर डटे रहेंगे। चल समारोह में झांकियों के साथ अखाड़े  निकालने की परंपरा विगत कई वर्षों से बनी हुई है जिसमे अखाड़ों के पहलवानों द्वारा करतब  दिखाए जाएंगे। शहरों में चल समारोह मार्ग पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।

गणेश विसर्जन को लेकर पूरे जिले में चल समारोह सहित नदी तालाबों में  गणेश विसर्जन के लिए पहले से ही नियत स्थान पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी वीडियो रिकॉर्डिंग एवं ड्रोन के जरिए पूरी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।
      आदित्य मिश्रा 
पुलिस अधीक्षक राजगढ़