रावण दहन स्थल पर सुरक्षा और सफाई  का विशेष ख्याल रखा जाए:सीएमओ
रावण दहन स्थल, विजर्सन कुंड और कपिलेश्वर घाट पर निरीक्षण करने पहुंचे सीएमओ, अमले को दिए दिशा-निर्देश।

 सारंगपुर//

सारंगपुर बस स्टैंड प्रांगण से सटे उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में होने वाले रावण दहन और पुराना दशहरा मैदान में जलने वाले 51-51 फीट लंबे रावण दहन को लेकर होने वाली व्यवस्था का जायजा लेने के लिए नगरपालिका सीएमओ दीपक रानवे ने गुरुवार को दो दहशरा मैदानो का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ स्वच्छता प्रभारी सतीश कंडारे सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। सीएमओ श्री रानवे ने रावण दहन स्थल पर रावण दहन कार्यक्रम के दौरान लोगों की सुरक्षा का ख्याल रखने के निर्देश अधिकारियों को दिये। सीएमओं ने कहा कि रावण दहन स्थल से लोगों की भीड़ को उचित दूरी पर रही रखना होगा। जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घट सके। रावण दहन कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ेगी। इसलिए दहन स्थल व लोगों के देखने की जगह के चुनाव में सर्तकता बरतनी होगी। किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हो, इसका ख्याल रखना होगा।
सीएमओ ने विसर्जन स्थल का भी किया निरीक्षण
नगरपालिका परिषद के द्वारा परिषद अध्यक्ष पंकज पालीवाल के निर्देशानुसार सारंगपुर नपा सीएमओ श्रीरानवे ने गुरुवार को मां दुर्गा के प्रतिमा विसर्जन में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिहाज से नपा के अधिकारियो के संग कालीसिंध नदी घाट का निरीक्षण किया। नपा सीएमओ श्री रावने ने अपने अमले को आवश्यक निर्देश दिये। ताकि समय रहते आवश्यक उपाय किया जा सके। उन्होंने कहा कि विसर्जन स्थल की स्थिति दुरुस्त रहे और सुरक्षा व्यवस्था भी चाकचौबंध रहे इसके इंतेजाम किये जाए। सीएमओ ने दुर्गा कमेटियों से विसर्जन कुंड में ही माता प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिये अपील भी की। उन्होंने कपिलेश्वर तीर्थ स्थल पर भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सफाई कराई।
हर वार्ड में नपा चला रही विशेष सफाई अभियान
चर्चा के दौरान नपा सीएमओ ने बताया कि नवरात्री, दशहरे के त्योहार को देखते हुए शहर में इस समय दिन-रात सफाई हो रही है। नगर पालिका द्वारा त्योहारो को लेकर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए सभी वार्डो में सफाई की मॉनीटरिंग के लिए स्वच्छता प्रभारी सहित अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सफाई की रिपोर्ट भी हमारे द्वारा ली जा रही है। हमने अमले को स्पष्ट निर्देश दिए है कि शहर में कहीं भी गंदगी नजर नहीं आनी चाहिए, जिसके परिपालन में अमले से युद्धस्तर पर शहर में स्वच्छता अभियान चला रहे है जिसके तहत सतत् सफाई शहर में होती नजर आ रही है।
सीएमओ श्रीरानवे ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान शहर तेजी से चलाया जा रहा है। सारंगपुर नपा परिषद द्वारा प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता अभियान चला कर साफ-सफाई की जा रही है।
स्वच्छता प्रभारी सतीश कंडारे की विशेष निरागनी में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है जिसमें शहर की योजनाबद्ध तरीके से साफ-सफाई कर अन्य व्यवस्था की जा रही है। श्रीकंडारे ने बताया कि अभियान के तहत सुबह नियमित रूप से साफ- सफाई के बाद सभी कर्मचारियों को एक वार्ड में तैनात कर हर गली मोहल्ले की साफ -सफाई कराई जा रही है। शौचालयों की सफाई के साथ धुलाई कराई जा रही है। यह कार्य हर वार्ड में चल रहा है। इस दौरान किसी रहवासी की साफ-सफाई समस्या का मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है। अभियान सभी 18 वार्डो में चल रहा है। सीएमओ का कहना है कि आगामी दिनो में हमारे द्वारा टीम बनाकर अमानक पॉलीथिन का उपयोग करने व बेचने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी है और अमानक पॉलीथिन जब्त की जाएगी।
वार्ड स्तर पर मॉनीटरिंग
शहर से निकलने वाले कचरे को ट्रेचिंग ग्राउंड पर पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा गीले-सूखे अलग-अलग कर शहर भर से एकत्रित किया जा रहा है। मॉनीटरिंग के लिए अफसरों के अलावा वार्ड स्तर पर मॉनीटरिंग की जा रही है।
बोले जिम्मेदार
शहर के सभी वार्डो में त्योहारो के मद्देनजर विशेष सफाई अभियान चलाकर साफ-सफाई की जा रही है। नागरिकों से अपील है कि शहर में गंदगी न फैलाए और कचरा हमेशा कचरा वाहन में ही डाले। शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना हम सब की जिम्मेदारी है, जिसें हमें निभाना होगा।
दीपक रानवे, प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नपा, सारंगपुर।


..