जीर्ण शीर्ण भवनों पर चला नपा का बुलडोजर। पूरे से शुरू हुई थी कार्यवाही पुलिस लाइन के विद्यालय को भी गिराया।
जीर्ण शीर्ण भवनों पर चला नपा का बुलडोजर।
पूरे से शुरू हुई थी कार्यवाही पुलिस लाइन के विद्यालय को भी गिराया।
राजगढ़। सागर जिले में स्कूल की दीवार गिरने से नौ बच्चों की दर्दनाक मौत के बाद मध्य प्रदेश में जर्जर भवनों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला कलेक्टरों को दिए गए थे। इसके बाद से ही कलेक्टर के माध्यम से सभी नगर पंचायत, नगर पालिका व ग्राम पंचायत को भी निर्देशित करते हुए ऐसे भवन जो जर्जर अवस्था में हो उन को चयनित करते हुवे धराशाई करने के निर्देश दिए गए थे। आदेश के पालन में कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए राजगढ़ नगर पालिका द्वारा शहर में स्थित जर्जर भवनों को चयनित करते हुए उन पर कार्यवाही करना शुरू कर दिया था । ऐसे में शहर के जो भी भवन चयनित किए गए हैं उन्हें बुलडोजर की मदद से धराशाही करने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में कुछ दिन पहले राजगढ़ नगर के पूरे में स्थित पुराने जर्जर भवनों को नगर पालिका टीम ने बुलडोजर की मदद से गिराते हुए काम शुरू कर दिया था । हाल ही में नगर पालिका की टीम द्वारा नगर के पुलिस लाइन स्थित माध्यमिक विद्यालय की बिल्डिंग को पूर्व में ही चयनित कर लिया था। जिसे सोमवार को आदेश मिलने के बाद नगर पालिका प्रशासन ने बुलडोजर चलाते हुए गिरा दिया।आगामी समय में भी यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। इसके लिए नगर पालिका द्वारा एक टीम का गठन करते हुए शहर में ऐसे भवन जो जर्जर अवस्था में हैं उन्हें चयनित करने और उन्हें धराशाई करने के लिए दल भी घटित किया गया है।