ऑटो रिक्शा, ट्रक कंटेनर की टक्कर, 8 वर्षीय बालिका की मौके पर मौत

4 गंभीर घायलों का प्राथमिक उपचार के साथ शाजापुर रेफर


सारंगपुर

शहर के नेशनल हाईवे पर शाम 5 बजे ऑटो रिक्शा और ट्रक के बीच हुई टक्कर में एक 8 वर्षीय बालिका की मौत हो गई, वही ऑटो में सवार 4 अन्य घायलों को गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल में उपचार कर शाजापुर रेफर किया गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कालीसिंध नदी ब्रिज के समीप शाजापुर जिले के सुनेरा से इदरीस निवासी सारंगपुर अपने परिवार सहित ऑटो रिक्शा से वापस लौट रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक यूपी 78, सीटी 9736 ने ऑटो रिक्शा एमपी 42 में जोरदार टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में ऑटो रिक्शा सवार 8 साल की इलमा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इदरीस 40 वर्ष, सोनम 35 वर्ष, रिजा 34 वर्ष, सिबरा 17 वर्ष गंभीर घायल हो गए। सभी घायलों को राहगीरों की मदद से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी लोगों को बेहतर इलाज के लिए शाजापुर रेफर कर दिया गया है। वही मृतक इलिमा का शव को पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

मामा के घर से आ रही थी इलमा :

सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इलमा अपने पिता इदरीस व परिवार के लोगों के साथ अपने मामू के यहां एक निजी कार्यक्रम में गए थे। लेकिन वापसी में लौटते समय गोपालपुरा के यहां यह हादसा होने से पूरे परिवार में मातम छा गया है।