युनिवर्सल सोशल एंगेजमेंट कार्यक्रम के तहत ‘’हर्ष’’ पोर्टल का मंत्री श्री पंवार व श्री टेटवाल ने किया शुभांरम्‍भ

प्रदेश का पहला पायलट प्रोजेक्‍ट जिले की संडावता ग्राम पंचायत में हुआ चालू

हर माह के प्रथम सोमवार को होगी संडावता की ग्राम सभा

 

राजगढ //

 

युनिवर्सल सोशल एंगेजमेंट कार्यक्रम के तहत ‘’हर्ष’’ पोर्टल का प्रदेश सरकार के राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्‍याण एवं मत्‍स्‍य विकास विभाग  नारायण सिंह पंवार व प्रदेश सरकार के राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग  गौतम टेटवाल ने ग्राम पंचायत संडावता के पीएम श्री स्‍कूल संडावता में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कौशल विकास रोजगार विभाग सचिव  रघुराज एम.आर, कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे। 

कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम मां सरस्‍वती व कन्‍या पूजन से हुई। कार्यक्रम में कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने यूनिवर्सल सोशल एंगेजमेंट कार्यक्रम की भूमिका के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री पंवार ने कहां कि संडावता ग्रामवासियों का सौभाग्‍य है कि यूनिवर्सल सोशल एंगेजमेंट कार्यक्रम के लिए संडावता को चुना। इस कार्यक्रम में सभी कार्य जनभागीदारी एवं ग्राम सभा में चर्चा करके किए जाएंगे। 

कार्यक्रम में सचिव कौशल विकास एवं रोजगार विभाग  रघुराज एम.आर. ने ‘’हर्ष’’ पोर्टल के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी।  राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री टेटवाल ने कहां कि आज संडावता ग्राम पंचायत से यूनिवर्सल सोशल एंगेजमेंट ‘’हर्ष’’ पोर्टल का शुभांरभ हुआ है। यह प्रदेश की पहली पंचायत में हम इस कार्यक्रम को पायलट प्रोजेक्‍ट के साथ में चला रहे हैं। इस पोर्टल में संडावता ग्राम पंचायत के हर व्‍यक्ति की जानकारी रहेगी। यह कार्यक्रम हम ग्‍लोबल स्किल पार्क के कौशल विकास अनुसंधान केन्‍द्र एवं जिला प्रशासक के माध्‍यम से संचालित करेंगे। 

यूनिवर्सल सोशल एंगेजमेंट कार्यक्रम की अवधारणा एवं उद्देश्‍य

इस कार्यक्रम के तहत तेजी से बदलती अर्थव्‍यवस्‍था में समुदायों को आत्‍मनिर्भर और सशक्‍त बनाना, उत्‍पादकता, प्रतिस्‍पर्धा, क्षमता, कौशल विकास और उद्यमिता का समन्‍वय उद्देश्‍य, प्रत्‍येक व्‍यक्ति के लिए व्‍यक्तिगत योजना विकसित करना, पूर्णता जानकारी के लिए स्‍वयं सर्वेक्षण की सुविधा www.harsh.mp.gov.in पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं।  संकल्‍प की सोचे उद्यमिता- सामुदायिक स्‍तर पर छोटे व्‍यवसायों को बढ़ावा देना, निजी रोजगार- आत्‍मनिर्भर रोजगार के अवसर प्रदान करना, कौशल विकास- युवाओं में कौशल को उन्‍नत करना, उन्‍नत खेती- कृषि को उन्‍नत तकनीकों से सशक्‍त बनाना, व्‍यक्तिगत हुनर- सभी के हुनर का सम्‍मान, व्‍यवसाय- स्‍थानीय स्‍तर पर व्‍यापार को बढा़वा देना, हर व्‍यक्ति का सम्‍मान और सम्‍मानजनक आमदनी, स्किल्‍ड वेज दर के माध्‍यम से सभी के लिए गरिमामयी वेतन सुनिश्चित करना, नियमित ग्राम सभा से योजनाओं का अनुश्रवण और क्रियान्‍वयन करना, संडावता में हर महीने का पहला सोमावार- ग्राम सभा का दिन होगा, भागीदारी और नेतृत्‍व, जनता का नेतृत्‍व- केवल भागीदारी ही नहीं, जनता के लिए नेतृत्‍व की भूमिका, आत्‍म दीपों भव- आत्‍मनिर्भरता का मूलमंत्र होगा। 

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्‍यक्ष  ज्ञान सिंह गुर्जर, पुलिस अधीक्षक  आदित्‍य मिश्रा, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  महीप किशोर तेजस्‍वी,एसडीम रोहित बम्होरे, जनपद अध्यक्ष देवनारायण नागर, भाजपा नेता निर्मल जैन,तहसीलदार आकाश शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सारंगपुर प्रमोद कुमार सिंह , पचोर नपा अध्यक्ष विकास करोड़िया सारंगपुर नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि निलेश वर्मा कैलाश नागर,जगदीश नागर,घनश्याम, नागर,सतीश बेस ,रामलाल खटक,कैलाश टेलर,सहित बडी संख्‍या में ग्रामीणजन व  स्‍कूली छात्र छात्राएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।