कृषि उपज मंडी परिसर मे लगेगा पटाखा बाजार एसडीएम ने किया स्थल निरीक्षण। पटाखा व्यापारी चिन्हित स्थान के अलावा ओर कही बेचेगे तो होगी कार्यवाही।
कृषि उपज मंडी परिसर मे लगेगा पटाखा बाजार एसडीएम ने किया स्थल निरीक्षण।
पटाखा व्यापारी चिन्हित स्थान के अलावा ओर कही बेचेगे तो होगी कार्यवाही।
सारंगपुर//
आगामी दीपावली पर्व को देखते हुए प्रशासन सख्त हो गया स्थानीय तथा नगर पालिका प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से दीपावली पर पटाखे की बिक्री के लिए कृषि उपज मंडी परिसर का चयन किया गया है सोमवार शाम को नवागत एसडीएम रोहित बम्होरे तथा सीएमओ दीपक रानवे द्वारा मंडी परिसर का निरीक्षण किया गया एसडीएम श्री बम्होरे द्वारा सीएमओ को मंडी परिसर की साफ सफाई करने के निर्देश दिए एसडीएम के निर्देश पर नगर पालिका सीएमओ श्री रानवे द्वारा कर्मचारियों तथा मजदूरों को लगाकर मंडी परिसर में उगे हुए झाड़ियां तथा घास कटवा कर पूरे परिसर की सफाई कराई जा रही है ताकि व्यापारियों को पटाखे की दुकान लगाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।
चिन्हित स्थान के अलावा और कहीं दुकान लगाई तो होगी कार्यवाही
प्रशासन द्वारा दीपावली पर पटाखा बेचने के लिए मंडी परिसर का चयन किया गया है वहीं पर बैठकर अपनी दुकान में लगाकर पटाखा व्यापारी अपने पटाखे बेचे आबादी क्षेत्र तथा मुख्य बाजार में कोई भी पटाखा नही बेचे साथ ही विदेशी व देवी देवताओं के चित्र छपे पटाखे भी नही बेचे बाजार में और कहीं कोई भी व्यापारी पटाखे बेचते पाए गए तो उन पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर मंगलवार को नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर में मुनादी कराई गई।