सारंगपुर के नवागत एसडीएम रोहित बम्होरे ने संभाला कार्यभार बोले शासन की योजनाओं का दिलाएंगे लोगों को लाभ।
सारंगपुर के नवागत एसडीएम रोहित बम्होरे ने संभाला कार्यभार बोले शासन की योजनाओं का दिलाएंगे लोगों को लाभ।
सारंगपुर//
सारंगपुर के नवागत एसडीएम रोहित बम्होरे ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है उन्होंने मां बिजासन की पूजा अर्चना के बाद सारंगपुर एसडीएम की जिम्मेदारी संभाली। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज पालीवाल, पचोर नप अध्यक्ष विकास करोडिया, भाजपा नेता गोकुल दंडवानी, गोपाल वेध,सुधीर श्रीमाल,पार्षद गोपाल पाल, नपा सीएमओ दीपक रानवे ने नवागत एसडीएम को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। नवागत एसडीएम बम्होरे ने कहा कि सरकार के मंशानुरूप बिना भेदभाव के जनमानस की समस्याओं के निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि पीड़ित जनता को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है। जनता अपनी समस्या को लेकर कभी भी दफ्तर में मिल सकती है।
काम में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं
चर्चा के दौरान एसडीएम बम्होरे ने कहा कि अनुविभाग में किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी की काम में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एक सवाल के जबाब में बताया कि शासन की प्राथमिकताओं का शत-प्रतिशत पालन कराना पहला कर्तव्य होगा। आम आदमी की समस्याओं का निस्तारण कराना व त्वरित न्याय पर ध्यान दिया जाएगा। बहुत जल्द परिवर्तन नजर आने लगेगा। उन्होंने कहा कि पीड़ित के लिए हमारे दरवाजे सदैव खुले रहेंगे। उन्होंने बताया कि शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों को प्राथमिकता से क्रियान्वित कराना हमारा मुख्य उद्देश्य रहेगा।
उल्लेखनीय है कि निवर्तमान एसडीएम संजय उपाध्याय को सेवानिवृत्ति से एक दिन पहले सारंगपुर से हटाने के बाद से करीब 51 दिन के पश्चात डिप्टी कलेक्टर के रुप में राजगढ़ पदस्थ हुए श्रीबम्होरे को सारंगपुर एसडीएम पद के लिए कलेक्टर डा. गिरीश कुमार मिश्रा ने 18 अक्टूबर को स्थानांतरित कर दिया था, जिन्होंने सोमवार को विधिवत सारंगपुर अनुविभाग की जिम्मेदारी संभाल ली है।
अधिक से अधिक समस्याओं के निस्तारण पर जोर
सोमवार को पदभार ग्रहण के दौरान नवागत एसडीएम श्रीबम्होरे ने कहा कि क्षेत्र की जन समस्याओं का निस्तारण विधिसम्मत ढंग प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र किया जाएगा। न्यायालय में विचाराधीन मामले, न्यायालय के आदेश पर ही निस्तारित होगा। किसी के दबाव में कार्य नहीं किया जाएगा। सरकार की मंशा के अनुसार जनमानस को सुविधाएं दी जाएंगी और सरकार की मंशा है अधिक से अधिक जन समस्याओं का निस्तारण हो। लंबित पड़े जन समस्याओं को मौके पर जाकर निस्तारण कराया जाएगा। निस्तारण में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सटीक भूमि अभिलेख बनाए रखना और भूमि विवादों का समाधान करना, सरकार को समय पर वसूली करना, प्राकृतिक आपदाओं के दौरान राहत एवं पुनर्वास गतिविधियों का समन्वय करना, भूमि सुधार सफलतापूर्वक क्रियान्वित हों, अपराधों को रोकना और स्थानीय पुलिस बल की गतिविधियों की निगरानी, गरीबी उन्मूलन और बुनियादी ढांचे के विकास जैसे ग्रामीण विकास पहलों को बढावा देना, जनता की शिकायतों का समाधान कराएंगे।