यात्री प्रतीक्षालय की फुटपाट पर अतिक्रमण अकोदिया नाका चौराहा अव्यवस्थाओ का शिकार, नहीं हो रही कार्रवाई।

यात्री प्रतीक्षालय की फुटपाट पर अतिक्रमण
अकोदिया नाका चौराहा अव्यवस्थाओ का शिकार, नहीं हो रही कार्रवाई।
न्यूज, सारंगपुर।
अकोदिया नाका चौराहा हमेशा से प्रशासनिक अनदेखी के चलते अव्यवस्थाओ से घिरा रहता है। ट्राफिक व्यवस्था हो या अतिक्रमण इन दिनों की सुधार की जरुरत यह लंबे समय से है लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्थिति यह है कि यहां समाजसेवी प्रमोद अरोरा द्वारा अपने पिता की स्मृति में दी गई पुलिस चौकी अब आकोदिया नाके पर नहीं है और वहां से अन्य स्थान पर पहुंचा दी गई है। इसके अतिरिक्त चौराहे पर बढते अतिक्रमण के कारण राहगीरों के लिए परेशानी भी बढ़ती चली जा रही है। वहीं आकोदिया नाके पर बने यात्री प्रतीक्षालय व उसके आसपास की फुटपाट पर भी अतिक्रमण कर दुकानें संचालित की जा रही है।
आए दिन लग रहा है जाम
अकोदिया नाका चौराहे पर निजी दुकानदारों के पास वाहन पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। शहर के प्रमुख मार्गो में शामिल अकोदिया नाका पर कभी कभार तो तीनों ओर से वाहन एक साथ आ जाने पर ऐसी स्थिति निर्मित होती हैै कि यात्री वाहन सहित एंबुलेंस को भी रास्ता नहीं मिल पाता। लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
पुलिस चौकी आकोदिया नाके पर नहीं है
अकोदिया नाके पर यातायात व्यवस्था के सुधार के लिए बनी पुलिस चौकी अब वहा से गायब हो चुकी है और उसे अन्य स्थान पर भेज दिया गया है। दुकानदारों ने बताया कि नाके पर इधर उधर घूमते हुए महज एक नगर सैनिक गार्ड कभी कभार दिन में दिखाई देते थे और पुलिस चौकी में ताला रहता था लेकिन अब तो यहा से चौकी को भी हटा दिया गया है। यही वजह है कि यहां पर वाहन चालक बेतरतीब तरीके से अपने वाहन खडे कर देते हैं। जिसके कारण आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती है।
नालिया चौक नियमित सफाई नही
अकोदिया-शुजालपुर मार्ग पर बने नाले पर विभाग द्वारा कांक्रीट से निर्माण किया हुआ है जिससे बनी नालिया चौक होती दिखाई दे रही है। अगर नाले पर 10-10 फीट की दूरी पर नाली सफाई के लिए चेंबर बना दिए जाएं तो नाली की नियमित रूप से सफाई हो सकती है। नियमित व्यवस्थित सफाई न होना बदबू का प्रमुख कारण है। अगर नाली की व्यवस्थित और नियमित सफाई होने लगे तो यात्री प्रतिक्षालय मैं आ रही दुर्गंध से यात्रियों को निजात मिल सकेगी।
बोले जिम्मेदार
आकोदिया रोड की ट्राफिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए हम कार्रवाई करेंगे और सुधार कराया जाएगा।
आकांक्षा हाड़ा, थाना प्रभारी, सारंगपुर।
अकोदिया नाके पर अतिक्रमण करने वालो को नोटिस देकर हटाएंगे। साथ ही नाली की नियमित सफाई कराई जाएगी।
दीपक रानवे, सीएमओ, नपा, सारंगपुर।