पूर्व विधायक की प्रतिमा पर मिट्टी पोतने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मंत्री टेंटवाल ने कार्यवाही के दिये निर्देश।

सारंगपुर/
सारंगपुर विधानसभा के भोज नगर कॉलोनी के पार्क में लगी पूर्व विधायक स्व.अमर सिंह कोठार की  प्रतिमा पर बीते दिनों अज्ञात लोगों द्वारा मिट्टी लगाने का मामला सामने आया। जिसे लेकर कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री गौतम टेटवाल ने नाराजगी जताते हुए इस कृत्य की घोर निंदा की। साथ ही पुलिस अधिकारियों से बात कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

मंत्री गौतम टेटवाल ने पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही करने के दिये निर्देश

मंत्री गौतम टेटवाल ने राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा से बात करते हुए कहा कि स्व. अमर सिंह कोठार की प्रतिमा पर जिन असामाजिक लोगों ने इस तरह का कृत्य किया हैं। उनकी पहचान कर तत्काल प्रभाव से ऐसे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। क्षेत्र में इस तरह के अपराध माफ नही किये जायेंगे। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसका विशेष ध्यान रखें।