जम्मू के पहलगाम मे हुए आतंकवादी हमले के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने मोमबत्ती जलाकर किया पुतला दहन  दो मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि                                   
 सारंगपुर //
ब्लाक एवं शहर कांग्रेस पार्टी द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम, मे पर्यटको पर हुवे आतंकी हमले के विरोध में  महाराणा प्रताप चौराह पर आतंकवाद का पुतला दहन किया एवं मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई । इस कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ हेमेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया  कायरता पूर्ण कृत्य की हम घोर निंदा करते हैं कांग्रेस पार्टी  राष्ट्रीय हित में सरकार के साथ खड़ी हुई है, वही शहर कांग्रेस अध्यक्ष अब्दीद हुसैन लोदी ने आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की इस दौरान पूर्व नपा अध्यक्ष मो. अली, प्रदीप सादानी,वरिष्ठ कांग्रेस निज़ाम कुरैशी, शेख बहादुर खा ,घनश्याम मालवीय,अख़लाक़ भाई , हाशिम राही, समीर मेव, सुमित सोनी, मो. रफीक, राधे श्याम वर्मा, महेश प्रजापति,ब्लाक कांग्रेस प्रवका लोकेश पुष्पद,राजेश मालवीय, इसरार खान, राम चरण नायक, शोएब हसन राही, रईस मंसूरी आनंद जाधव, गुफरान मिर्जा,कालू भाई ठेकेदार, रिजवान खान, जावेद शेख, कान्हा अहिरवार, शाहरुख, संदीप पुष्पद नरेन्द्र राठौर शंकर सिंह सहित बड़ी सख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं उपस्थित थे