संदिग्ध परिस्थितियों में सरपंच पति की मौत।हत्या या एक्सीडेंट
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप। थाने के सामने चक्का जाम।
राजगढ़ /
राजगढ़ जिले के सारंगपुर तहसील के कूंपा ग्राम पंचायत के सरपंच पति प्रीतम पिता बाबूलाल पाल उम्र वर्ष 32  शुक्रवार रात्रि करीब 8 बजे बारोल रोड़ पर मृत अवस्था में पाया गया। सूचना मिलते ही लीमाचोहन पुलिस मौके पर पहुंची और डायल 100 से मृतक के शव को सिविल अस्पताल सारंगपुर लाया गया जहां शनिवार पोस्टमार्टम कर मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया।इसके बाद आक्रोशित  परिजनों ओर ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर लीमाचोहान थाने के सामने संडावता सारंगपुर रोड़ पर करीब एक घंटे तक चक्का जाम कर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद की नारेबाजी की।ओर प्रीतम की हत्या का अज्ञात लोगों पर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की।इस दौरान लीमाचौहान थाना प्रभारी अनिल राहौरिया ग्रामीणों को समझाइश देते रहे परन्तु परिजन ओर ग्रामीण अपनी मांग पर डटे रहे। इस दौरान मौके पर पहुंचे सारंगपुर एसडीओपी अरविंद सिंह ने धरने पर बैठे लोगों को समझाइश देते हुए कहा कि पोस्टमार्डम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि प्रीतम की मौत कैसे हुई है।इसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी । एसडीओपी अरविंद सिंह ने 48 घंटे में स्थिति स्पष्ट करने का आश्वासन दिया इसके बाद धरना समाप्त कर मृतक का गांव कूंपा में अंतिम संस्कार किया गया।
क्या कहना है इनका
मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है परिजनों को शक है कि प्रीतम की हत्या हुई है जिसे लेकर वह लीमाचौहान थाने के सामने धरने पर बैठे थे।  उन्हें समझाई दी गई कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया
अरविंद सिंह एसडीओपी सारंगपुर