विकास के लिए सरकार के पास पैसों की कमी नहीं: टेंटवाल 
जोगीपुरा में मंत्री ने किया विद्युत ग्रिड का लोकार्पण, सारंगपुर विस  के 6 गांवो में 13 महत्वपूर्ण विकास कार्यो का भूमिपूजन संपन्न।

सारंगपुर

हमारी सरकार लगातार आमजन और किसानों के विकास के लिए काम कर रही है। इसी के तहत आज की बडी सुविधा हमारी सरकार ने किसानों के हित में दी है इसका क्षेत्र वासियों को बहुत लाभ होगा। यह बातें सारंगपुर विधानसभा के ग्राम जोगीपुरा में 2 करोड़ 60 लाख की लागत से बने 33/11 के.ह्वी. विद्युत उपकेंद्र और 5 एमवीए पावर ट्रांसफॉर्मर नैनवाडा (जोगीपुरा) का लोकार्पण करते हुए मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने कही किया। मंत्री टेटवाल ने कहा कि विकास के लिए सरकार के पास पैसों की कमी नहीं है। आप प्रपोजल बनाएं, मोहन सरकार के द्वार खुले है। उन्होंने कहा कि ग्रिड से 6 गांवो को जोगीपुरा, नैनवाडा, कमलसरा, छापरा, मकसुदी, किशनखेड़ी को प्रत्यक्ष लाभ के साथ धामन्दा, सुल्तानिया, गायन, पट्टी, छायन, को अप्रत्याशी लाभ प्राप्त होगा। इस उपकेंद्र विद्युत के शुभारम्भ के उपरांत धामन्दा और उदनखेड़ी उपकेंद्र पर लोड भी कम होगा। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता निर्मल जैन एवं पीएस मंडलोई, गुलावता मंडल अध्यक्ष सतीश बेस, मंडल अध्यक्ष विकास दीक्षित, नपा उपाध्यक्ष निलेश वर्मा, मुकेश राजपूत, जगदीश राजपूत आदि कई जनप्रतिनिधि व विद्युत कंपनी के महाप्रबंधक सुनील खरे एवं उप महाप्रबंधक प्रहलाद क्षेत्रे, एसडीएम रोहित बम्होरे, जनपद सीईओ प्रमोद कुमार सिंह, सारंगपुर तहसीलदार आकाश शर्मा, पचोर तहसीलदार प्रियंक श्रीवास्तव, सारंगपुर सहायक यंत्री अरविंद रानोलिया, जूनियर इंजीनियर डीपी मिश्रा, सीबीएमओ डॉ डी. बड़ोदिया, डॉ. निशा गुदेनिया आदि उपस्थित थे।
13 विकास कार्यो का मंत्री ने किया भूमिपूजन
सारंगपुर में राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने 6 करोड़ 11 लाख 90 हजार रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया। इससे जनपद के 5 पंचायत क्षेत्र के 6 गांव में 13 विकास कार्य शामिल हैं। ग्राम करोंदी, नैनवाड़ा, मऊ सरेड़ी और सराली पंचायत में बनने वाले 5 उपस्वास्थ्य केंद्र, सीसी सड़क, नाली निर्माण, आंगनवाड़ी भवन, सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। राज्यमंत्री टेटवाल ने सरेड़ी गांव में कहा कि 5 उपस्वास्थ्य केंद्र की नींव रखी गई है। अगले एक साल में यह उपस्वास्थ्य केंद्र शुरू हो जाएंगे। उन्होंने मंच से ठेकेदार से पूछा कितने दिन में तैयार कर दोगे। ठेकेदार ने 9 महीने में काम पूरा करने का आश्वासन दिया। इस दौरान पचोर नपा उपाध्यक्ष रामभरोसे यादव, दामोदर लहरी, भगवानसिंह गुर्जर, नीलम सोनी, संदेश राजौरे, पूर्व उपाध्यक्ष कैलाश देशवाली, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनमोहन गुरगेला, सरेड़ी सरपंच जसवंत सिंह गुर्जर, केसरसिंह राजपूत, मनीष यादव कर्नल, मनीष यादव "मन्नाू" दीपक चौहान, सीताराम लहरी समेत जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
इन विकास कार्यों का किया भूमिपूजन लोकार्पण
 ग्राम जोगीपुरा
नवीन विद्युत ग्रीड लोकार्पण
लागत 260 लाख
ह्ण ग्राम पंचायत नैनवाड़ा
सीसी रोड़, नाली निर्माण, उपस्वास्थ्य केंद्र,
लागत 65.08 लाख रुपए
ह्ण ग्राम पंचायत सरेड़ी
सामुदायिक भवन, उपस्वास्थ्य केंद्र
लागत 65.08 लाख रुपए
ह्ण ग्राम पंचायत सराली
उपस्वास्थ्य केंद्र
लागत 55.08 लाख रुपए
ह्ण ग्राम पंचायत करोंदी
स्वागत द्वार, सीसीरोड़ नाली निर्माण, उपस्वास्थ्य केंद्र
लागत 72.08 लाख रुपए

बोले विद्युत अधिकारी:
विद्युत उपकेंद्र के चालू हो जाने से नैनवाडा, जोगीपुरा गांव सहित अन्य गांव मकसूदी, किशन खेडी, छापरा, कमलसरा, सुल्तानिया गांव को बेहतर बिजली आपूर्ति की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही सुल्तानिया एवं छापरा गांव के पंप के लिए पर्याप्त मात्रा में विद्युत प्रदाय होगी। वोल्टेज की परेशानी से ग्रामीणों को बार-बार बिजली ट्रीप होने का छुटकारा मिलेगा।
अरविंद रानोलिया, सहायक यंत्री, मप्रमक्षेविविकं, सारंगपुर।
..