माता बीजासन धाम पर हुआ आवासीय संस्कृत वैदिक पाठशाला के नवीन भवन का भूमिपूजन ।

  राजगढ़ //
        
 गत दो वर्ष पूर्व बीजासन धाम में महर्षि पतंजलि संस्कृत शिक्षा संस्थान के द्वारा वैदिक पाठशाला का शुभारम्भ किया गया था। संचालित पाठशाला के नवीन भवन का गुरुवार को स्कूल शिक्षा विभाग मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह के मुख्य अतिथि में एवं राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री श्री गौतम टेटवाल के विशिष्ट आतिथ्य में एवं सांसद श्री रोडमल नागर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।     
       इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री देवनारायण नागर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री करण सिंह भिलाला, महर्षि पतंजलि संस्कृत शिक्षण संस्थान के निर्देशक श्री प्रभात राज तिवारी भी मौजूद रहे। उपस्थित जनसमूह एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं को 
संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह द्वारा मां बीजासन धाम पर चल रहे विकास कार्यों की सरहन की वैदिक पाठशाला परिसर के 5 एकड़ भूमि पर आने वाले बजट सत्र में बाउंड्री वाल निर्माण करने की स्वीकृति प्रदान की।