राजस्व अमले ने ग्राम कड़लावद में लगभग 50 हेक्‍टेयर भूमि अतिक्रमण मुक्‍त।

राजगढ//

कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार को अनुविभागीय अधिकारी सारंगपुर रोहित बम्होरे, तहसीलदार आकाश शर्मा तथा नायब तहसीलदार, टप्पा संडावता की टीम  द्वारा ग्राम कड़लावद की शासकीय चरनोई भूमि लगभग 14 हेक्टेयर तथा 40 हेक्टेयर कुल लगभग 54 हेक्टेयर भूमि अतिक्रमण मुक्‍त कराई गई। जिसकी बाजार मूल्य लगभग 6 करोड़ रुपए है। उक्‍त भूमि पर अवैध अतिक्रमण था। इस दौरान राजस्व अमला एवं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल मौजूद रहा।