बिजली समस्या को लेकर ग्रामीण किसानों ने  एसडीएम को सौपा ज्ञापन।

समस्या खत्म नहीं होने पर किसानों ने दी आंदोलन की चेतवानी।

सारंगपुर//

किसानों की रबि की फसल की बुवाई का कार्य चल रहा है ऐसे में बिजली विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं दी जा रही है इसी समस्या को लेकर ग्राम तलेनी बिलोदा सडक कांकरिया काचरिया सहित अन्य ग्राम के ग्रामीण व किसानों द्वारा गुरुवार को एसडीएम रोहित बम्होरे को  एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सोंपा गया। सरकार द्वारा किसानों को 10 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का निर्देश बिजली विभाग को दिया गया था, लेकिन बिजली विभाग मनमाने तरीके से किसानों को सिंचाई के लिए मात्र 2 ,3 घंटे ही बिजली दे रहा है। जिससे किसानों को अपनी फसलों को बोने तथा सिंचाई करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही अघोषित रूप से बार बार बिजली काटी जा रही है। जो बिजली दी जा रही हे वह बहुत ही लो वोल्टेज में दी जा रही है, जिससे किसानों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। किसान बिजली के इंतजार में रात भर परेशान होते हैं विद्युत विभाग की मनमानी को रोकने तथा किसानों को सिंचाई के लिए 10 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की मांग ज्ञापन के माध्यम से  की गई। किसानों का कहना है की किसानों की समस्या का समाधान समय रहते नहीं किया गया तो किसानों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान बंशीलाल पुष्पद, भेरूसिंह डीलर, नारायण सिंह पुष्पद, मोड सिंह राजपूत, मनोहर सिंह राजपूत, राम चरण पुष्पद, गोपाल सिंह राजपूत, महेश पुष्पद, संतोष राजपूत, केशरसिह पुष्पद, सहित अनेक किसान मौजूद थे। 

,,