सरस्वती शिशु मंदिर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर संपन्न।

सारंगपुर//

विद्यार्थियों को प्रत्येक क्षेत्र में अपना योगदान देना होगा, प्रत्येक छात्र को कानून के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। गुड टच, बैड टच के बारे में जानकारी होना अति आवश्यक है। जिससे छात्राएं अपनी सुरक्षा स्वयं कर सके। उक्त बात जिला एवं सत्र न्यायधीश  राहुल  सिंह ने गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में बतौर मुख्य अतिथि छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी के जीवन में सीखना ही एकमात्र लक्ष्य होता है कि कुछ न कुछ हमें सीखने को मिलता रहे। सिंह ने बताया कि जो बच्चे 18 वर्ष की आयु पार कर चुके है वह गाड़ी चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस जरूर बनवाए एवं शासन द्वारा छात्राओं के लिए नि:शुल्क ड्रायविंग लाइसेंस बनवाने की व्यवस्था की गई है, कानून का पालन करना हम सबका कर्तव्य है। शिविर के प्रारंभ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर व्यवहार न्यायधीश रविन्द्र गुप्ता ने भी अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओम प्रकाश राठौर एडवोकेट ने की एवं अतिथि परिचय प्रकाश तिवारी ने दिया। कार्यक्रम का संचालन आनंद मोहन व्यास ने तथा आभार हरीश सोलंकी ने किया।