नपाध्यक्ष के साथ मेला परिसर देखने पहुंचे एसडीएम,एसडीओपी कार्तिक पूर्णिमा पर लगेगा कपिलेश्वर धाम पर भव्य मेला
नपाध्यक्ष के साथ मेला परिसर देखने पहुंचे एसडीएम,एसडीओपी
कार्तिक पूर्णिमा पर लगेगा कपिलेश्वर धाम पर भव्य मेला
सारंगपुर//
सारंगपुर में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर पौराणिक स्थल कपिलेश्वर तीर्थ स्थल में पवित्र स्नान और ऐतिहासिक मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन की ओर से तैयारियों को लेकर बुधवार को मेला स्थल का संयुक्त निरीक्षण किया गया। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज पालीवाल, विधायक प्रतिनिधि पृथ्वी टेटवाल, एसडीएम रोहित बम्होरे, एसडीओपी अरविंद सिंह, सीएमओ एलएस डोडिया एवं थाना प्रभारी आकांक्षा हाड़ा, पार्षद गोपाल पाल ने मेला स्थल और कपिलेश्वर घाट का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।
इस दस दिवसीय मेले का उद्घाटन 12 नवंबर को होगा। समापन 22 नवंबर को किया जाएगा। कार्तिक पूर्णिमा के दिन, पवित्र कपिलेश्वर घाट पर कालीसिंध में स्नान होगा। इस दिन मेले में भीड अपने चरम पर होगी। जनप्रतिनिधियों एवं एसडीएम ने घाट का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि गोताखोरों की मदद से जलस्तर की जांच की जाए। गहरे स्थानों पर बैरिकेडिंग और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं। ताकि लोग सुरक्षित रहें।
सुरक्षा व यातायात नियमों का पालन करें
एसडीएम ने बताया कि मेला पूरी तरह से प्रशासन की देखरेख में हो रहा है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं। नपाध्यक्ष पंकज पालीवाल व विधायक प्रतिनिधि पृथ्वी टेटवाल ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे बैरिकेटिंग के भीतर ही स्नान करें और सुरक्षा व यातायात नियमों का पालन करें। सीएमओ श्रीडोडिया ने कहा कि इस बार मेला पहले से भी अधिक भव्य होगा। मेले में दूर-दूर से आए आकर्षक झूले, सर्कस, विशेष खाद्य वस्त्रों और विभिन्ना सामग्री की दुकानें लगेंगी। जिससे मेले की रौनक और बढेगी।
इनयमानुसार आवंटित होगी दुकानें
सीएमओं श्रीडोडिया ने कहा कि 12 नंबवर से 22 नंवबर तक लगने वाले मेले में दुकानें लगाने के लिए लेआउट के माध्यम से दुकानें दी जाएगी। पुरानी दुकानदारों को पुरानी रसीद दिखाने पर पहली प्राथमिकता में पुराने स्थल पर ही दुकानें आंवटित की जाएगी। मेले में संपूर्ण व्यवस्था प्रशासन के द्वारा की जाएगी, ताकि आने वाले लोगो को किसी प्रकार की कोई दिक्कते न आए।