महीनों के बाद जागा परिवहन विभाग:
आरटीओ ने चालानी कार्रवाई कर वसूला 25 हजार रुपये का राजस्व।
बगैर परमिट के चल रही बस को किया जप्त ।

सारंगपुर//

महीनों बाद ही सही जिला परिवहन के कुम्भकर्णीय नींद में सौ रहे अधिकारियों को सारंगपुर शहर में अवैध रुप से संचालित होने वाले वाहनों की जांच करने की याद आई। नियमानुसार सडक पर चलने वाले सभी यात्री वाहनों का परमिट बीमा फिटनेस आदि होना अनिवार्य है। यात्री बहनों के अलावा टूरिस्ट सहित स्कूली वाहनों पर भी यही नियम लागू होता हैं। लेकिन कई वाहन चालक बगैर फिटनेस बीमा परमिट के ही सडक पर वाहन चलाकर मोटा मुनाफा कमा रहें हैं।
मंगलवार को राजगढ़ आरटीओ ज्ञानेंद्र वैश्य अपने दल बल के साथ सारंगपुर पहुंचे और एबी रोड पर अपना काफिला खडा कर आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग की इस दौरान वाहनों में कागजों की कमी के चलते चालान बनाए और करीब 25 हजार रुपए का राजस्व वसूला गया। इसी के साथ एक बस में आवश्यक दस्तावेज नहीं होने पर बस को जप्त कर सारंगपुर थाना  में परिसर में खडा कराया गया।
आरटीओ के आने की भनक लगते है ही  वाहन बस स्टैंड से हुए चंपत
आरटीओं की कार्रवाई जैसे ही शहर भर में फैली तो कई यात्री बसें कार्रवाई के डर से बस स्टैंड पर ही नहीं पहुंची। यही वजह रही कि यात्री प्रतिक्षालय में सैकड़ो यात्रियों को अपनी मंजिल पर पहुंचने के लिए घंटो इंतजार करना पड़ा। इसके अलावा नगर में संचालित दर्जनों आटो भी स्टैंड से गायब रहे।
 बोले जिम्मेदार
हमारे द्वारा आज सारंगपुर में जांच अभियान चलाया है। हमारे द्वारा चालानी कार्रवाई करते हुए 25 हजार राजस्व वसूला है। दस्तावेज नहीं होने से से एक बस को जप्त कर सारंगपुर थाने के सुपूर्द किया है।
ज्ञानेन्द्र वैश्य, आरटीओ, परिवहन विभाग, राजगढ़।