शिवनारायण काका बने सकल पंच फूल माली समाज के अध्यक्ष 1 दिसंबर को बागकुआं टंकी धर्मशाला में होगा जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह
शिवनारायण काका बने सकल पंच फूल माली समाज के अध्यक्ष
1 दिसंबर को बागकुआं टंकी धर्मशाला में होगा जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह
सारंगपुर///
सकल पंच फूल माली समाज की बैठक बुधवार को श्री राम मंदिर मोहल्ला कीड़ी में पूर्व समाज अध्यक्ष ओम पुष्पद की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में समाज सुधार के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई तथा विगत कई महाशय समाज के अध्यक्ष का पद खाली था उसको लेकर सभी सामाजिक प्रमुखो ने विचार विमर्श किया तथा सर्वसम्मति से मुकेरवाडी पंचायत अध्यक्ष शिवनारायण पुष्पद काका को सकल पंच फूलमाली समाज का अध्यक्ष बनाया गया साथ ही सभी समाज जनो ने नव नियुक्त अध्यक्ष एवं महादेव मित्र मंडल अध्यक्ष ओम पुष्पद का साफा बांधकर तथा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
एक दिसंबर को होगा प्रतिभा सम्मान समारोह
बैठक में 1 दिसंबर को नगर के बागकुआ टंकी धर्मशाला में होने वाले जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सोंपी गई प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज के पांचवी आठवीं दसवीं तथा 12वीं के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया जाएगा। प्रतिभा सम्मान समारोह अध्यक्ष मनोज पुष्पद में बताया कि सम्मान समारोह में पूरे जिले के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया जाएगा बैठक का संचालन सचिव राकेश पुष्पद ने किया तथा आभार समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री नारायण काका ने माना इस दौरान पूर्व समाज अध्यक्ष रामचरण पुष्पद किडी पंचायत अध्यक्ष प्रेम नारायण पुष्पद बागकुआ टंकी पंचायत अध्यक्ष केलाश वर्मा खारीया पंचायत अध्यक्ष रवि पुष्पद भेरुदरवाजा पंचायत अध्यक्ष धनसिंह पुष्पद शिवचरण पुष्पद हीरालाल पुष्पद मोतीलाल माली अमित पुष्पद हरीनारायण पुष्पद राजेश पुष्पद गोरीलाल पुष्पद रामेश्वर पुष्पद अनोखीलाल पुष्पद संतोष पुष्पद बंशीलाल पुष्पद मांगीलाल पुष्पद राम पुष्पद वैभव पुष्पद केदार पुष्पद विनोद पुष्पद देवनारायण पुष्पद मनोज पुष्पद ओम पुष्पद किडी भगवान सिह पुष्पद सहित अन्य समाज जन उपस्थित थे।