डेंगू मरीजो के मिलने की खबर पर प्रशासन के द्वारा तुरंत कार्यवाही की गई।

राजगढ //

    राजगढ़ जिले की  जनपद पंचायत नरसिंहगढ़ क्षेत्र के  ग्राम पंचायत मंडावर में डेंगू मरीजो के मिलने की खबर पर, प्रशासन के द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नरसिंहगढ़ एवं पंचायत इंस्पेक्टर एवं सेक्टर प्रभारी / उपयंत्री एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम में सेक्टर मेडिकल ऑफिसर  राहुल सूर्यवंशी, मेडिकल ऑफिसर डॉ. मोनू शाक्य  व अन्य स्वास्थ्य विभाग की टीम,  राजस्व टीम, हल्का पटवारी ग्राम पंचायत सचिव / सरपंच, आशा कार्यकर्ता एवं ग्राम रोजगार सहायक भी उपस्थित रहे।
      ग्राम पंचायत में ग्राम मंडावर के आवास कॉलोनी मोहल्ले के आस-पास एवं ग्राम पंचायत में नालीयों एवं जल भराव वाले स्थानों की सॉफ - सफाई कराई गई तथा मृतक राहुल पिता देवाजी की मेडिकल रिपोर्ट की मेडिकल टीम के द्वारा पुष्टि की गई कि मृतक व्यक्ति की मृत्यु डेंगू से नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा मौके पर मृतक व्यक्ति के घर के पड़ोस व परिवारजनों की जांच की गई। जिसमें जसोदा बाई पति देवीसिंह, देवीसिंह पिता रामलाल, मुकेश पिता देवीसिंह, रूकमा बाई पति देवीसिंह, बसंती बाई पति शिवनारायण, रघुनंदन पिता गोकुल, अनुप पिता मुकेश, यश पिता शिवनारायण, अरविंद पिता देवीसिंह की रेफिट कार्ड एवं
टेस्ट मलेरिया की जांच की गई, जो कि नेगेटिव पाई गई है।  मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा ग्राम पंचायत की सभी नालीयों की सॉफ - सफाई एवं दवाईयों का छिड़काव किए जाने के निर्देश संबंधित कर्मचारियों को दिये गये हैं। मृतक के भाई लक्ष्मीनारायण पिता देवाजी स्वास्थ्य खराब होने से स्वयं उज्जैन जाकर अपना ट्रिटमेंट ले रहे हैं। वर्तमान में गांव में कोई डेंगू के मरीज नहीं पाए गए हैं।