काम में करें सहयोग ताकि निर्माण में आए पारदर्शिता! नपा अध्यक्ष* *28 लाख की लागत से होगा सीसी के साथ ही फुटपाथ निर्माण।*
*काम में करें सहयोग ताकि निर्माण में आए पारदर्शिता! नपा अध्यक्ष*
*28 लाख की लागत से होगा सीसी के साथ ही फुटपाथ निर्माण।*
*वार्ड क्रमांक 2 में आज से शुरू हो रहा काम, कचरा रोकने बनेगी दीवार।*
*राजगढ़।* नगर पालिका परिषद के माध्यम से शहर में लगातार विकास कार्य किया जा रहे हैं। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जहां शहर में सुंदर सड़कों का निर्माण हो रहा है। वही पार्क, काटन वाल,फुटपाथ के साथ ही चौक चौराहों पर सौंदर्यता का काम भी लगातार चल रहा है।इसी कड़ी में शहर के वार्ड क्रमांक 2 में स्थित जर्जर सड़कों के निर्माण की अनुमति भी नगर पालिका परिषद द्वारा प्रदान की जा चुकी थी। जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज से ठेकेदार द्वारा 28 लाख की लागत से होने वाले विकास कार्यों का काम शुरू होगा। शुरू होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण कर नपा अध्यक्ष विनोद साहू ने शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 2 में पहुंचकर वार्ड वासियों से अपील करते हुए कहा कि काम में सब सहयोग करें, ताकि प्रत्येक कार्य में गुणवत्ता के साथ ही पारदर्शिता सामने आ सके। वही यहां वहां घरों से निकल रहे पानी को भी उन्होंने रोकने के लिए वार्ड वासियों से अपील की।
*28 लाख की लागत से होंगे विभिन्न विकास कार्य।*
वार्ड क्रमांक 2 में बांस वाली मस्जिद से प्रेम साहू के घर तक सीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इसी में सड़क की दूसरी ओर 3 फीट की एक दीवार भी बनाई जा रही जिससे सड़क पर आने वाले कचरे को रोका जा सके। साथ ही संतोषी माता मंदिर चौक में सिसी निर्माण के साथ ही पेवर्स का कार्य भी ठेकेदार के द्वारा किया जाएगा। वहीं जिंदाबाद के घर से रेस्ट हाउस, पुरानी कोर्ट तक फुटपाथ का कार्य भी प्रारंभ किया जा रहा है। वहीं बिलाल मस्जिद से पंडित जी की बगीची तक डामरीकरण का कार्य भी इसी में शामिल रहेगा।
*इनका कहना,,,*
शहर के हर वार्ड में लगातार विकास कार्य चल रहे हैं। जहां भी पुरानी व खुदी हुई सड़के,गंदे पार्क व चौक चौराहे दिखाई दे रहे हे जिन्हें संवार सकते हैं के एस्टीमेट तैयार करवा कर उनके काम नगर पालिका के माध्यम से लगातार किए जा रहे हैं। जिससे शहर को और भी सुंदर बनाया जा सके। काम की गुणवत्ता के लिए भी ठेकेदार को निर्देशित किया गया है। साथ ही पूरा काम नगर पालिका के मले की देखरेख में ही कराया जा रहा है।
विनोद साह
अध्यक्ष नपा राजगढ़