पुलिस अधीक्षक ने किया पड़ाना बुनकर समिति का निरीक्षण, मां आशापुरी के दर्शन भी किए हथकरघा बुनकरों ने एसपी से कहा-मजदूरी और वर्क आर्डर कम, रोजगार की हालत दयनीय
पुलिस अधीक्षक ने किया पड़ाना बुनकर समिति का निरीक्षण, मां आशापुरी के दर्शन भी किए
हथकरघा बुनकरों ने एसपी से कहा-मजदूरी और वर्क आर्डर कम, रोजगार की हालत दयनीय
सारंगपुर//
राजगढ़ पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने सपत्नि रविवार दोपहर को पड़ाना के बुनकर समिति सहित कपड़ा बुनाई केंद्रो का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने पड़ाना के मां आशापुरी मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन करते हुए पूजा अर्चना की। सबसे पहले बुनकर समिति पड़ाना प्रांगण पहंुचे एसपी मिश्रा ने बुनकरों को हाथों से बुनाई करते हुए हथकरघा मशीनों व चादर को देखा। बुनकर समिति कर्मचारी अशफाक अंसारी ने बुनकरों की समस्याओं की जानकारी दी। बताया गया कि बुनाई के लिए वर्क आर्डर कम तो मिलता ही है साथ ही बुनाई के बदले बुनकरों को मिलने वाली मजदूरी कम है। ऐसे संकट के दौर में बुनकरों की हालत बहुत दयनीय है। एसपी ने उन्हें शहरों में बेडशीट चादर का स्टाल लगाने की सलाह दी। सरकारी अस्पतालों में गाज बैंडेज बना कर सप्लाई करने की सलाह भी दी।
बुनकरों के बीच पहुंचकर यह बोले एसपी
पड़ाना बुनकर समिति में बुनकरों के बीच पहुंचकर एसपी आदित्य मिश्रा ने हाथो से बनी बेडसीट व अन्य सामग्री खरीदी और कहा कि काफी समय से राजगढ़ जिले में पदस्थ हूं। मुझे हर कोई बताता था कि पड़ाना में जो बुनकर समाज के कारीगर है वह वर्ल्ड फेमस भी है, साथ-साथ जहां भी जाते थे तो पता चलता था कि पड़ाना में यह बुनकर समिति है, तो मैं आज उसी चीज को देखने अपने परिवार के साथ आया हूं। श्रीमिश्रा ने कहा कि जो यहां हैंडलूम है वहां जाकर जो कारीगर है उनसे भी चर्चा की और इस तरीके से उन्होंने सालो साल पीढीयों से इस हुनर को सीखा है, मुझे अच्छा लगा कि यह जो कला है। इस कारण पड़ाना पुरे विश्व में जाना जाता है। मुझे बताया कि जो इटली चादर है जो कारीगरों की कारीगरी होती थी उसे इटली चादर के नाम से भी जाना जाता था। मुझे लगता है कि भविष्य में ऐसी कला है इसके लिए जितना ज्यादा हम इनको मार्केटिंग से जोड़ सकते है, इनके प्रोडेक्ट को प्रोत्साहित करेंगे उतना उच्छा रहेगा। जो खादी कपड़ा उसको हम मान-सम्मान के साथ पहनते थे वह भी यह से ही बनता था। जो पोषक हम धारण करते है वह हमारे समाज के कारीगरो द्वारा बनाई जाएगी तो बहुत अच्छा रहेगा।
एसपी ने दिया यह आश्वासन
बुनकरों को आश्वासन देते हुए एसपी ने कहा कि मुझे लगता है कि एक बड़ा कंजूमर्स जो हमारी सीआरपीएफ या पैरामिलेट्री फोर्सेस है वो बहुत बड़ी कंजूमर्स रहती है। तो हमारा प्रयास रहेगा कि मैं अपने स्तर पर उनके सीनियर अधिकारी है यदि हम उनको यहां से लिंक करा पाए और कुछ यह के लोगो को छोटी प्रदर्शनी का मौका मिले और उनको पंसद आए और वह निर्माण के लिए आर्डर दे सके। जिस तरह यह प्रसिद्ध है भावी पीढी को भी यह सिखने का प्रयास करना चाहिये।
एसपी ने की कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा
एसपी श्रीमिश्रा से कानून व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई जिसमें उन्होंने कहा कि हमने समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में निवासरत आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की सूची तैयार करने व उनपर निगाह रखने हेतु भी बताया ताकि कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित न हो। हमने थाना प्रभारियों से उनके कार्य की प्रगति के बारे में चर्चा की गई एवं अपराध निकाल हेतु हर संभव प्रयास करने बाबत निर्देश देते हुए समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लगातार आपराधिक प्रकरणों के निकाल, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने, गुंडा बदमाशों पर नजर रखने सहित उनके जिला बदर प्रकरण तैयार करने, स्थाई वारण्टियों की धरपकड, जुआ, सटटा एवं अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के हर संभव प्रयास करने हेतु विशेष निर्देश दिए गए। महिला संबंधित अपराधो में कठोरतम कार्रवाई के निर्देश भी हमारी द्वारा दिए गए है। पड़ाना पुलिस चौकी में स्टाप की कमी का मुद्दा इस दौरान उठाया गया, जिस पर एसपी ने कहा कि पुलिस बल की कमी पुरे जिले मंे है लेकिन हम कौशिश करेंगे कि जिस तरह पड़ाना चौकी में 20 गांवो की संख्या बड़ी है इसके हिसाब से बल की संख्या में भी इजाफा करें। इस दौरान थाना प्रभारी आकांक्षा हाड़ा, प्रधानारक्षक महेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे।