महर्षि वाल्मीकि जयंती पर प्रदेश भर मे एक सप्ताह चले कार्यक्रम का भोपाल मे समापन ।
महर्षि वाल्मीकि जयंती पर प्रदेश भर मे एक सप्ताह चले कार्यक्रम का भोपाल मे समापन ।
भोपाल//
महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर मध्य प्रदेश के जिला एवं तहसील स्तर तक महर्षि वाल्मीकि की जयंती मनाई गई जिसमे मे सामाजिक समरसता लाना और अनेक सामाजिक चर्चा की गई और महर्षि वाल्मीकि जयंती पखवाड़े का समापन भोपाल के गुफा मंदिर पर समापन हुआ जिसमे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, राज्य मंत्री गौतम टेटवाल, राज्य सभा सांसद एवं बाल योगी संत वाल्मिकी धाम पीठाधीशउज्जैन के उमेश नाथ महाराज सहित अन्य अतिथि शामिल हुए, सामाजिक लोगों का सम्मान किया गया एवं सफाई मजदूर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मगन झंझोट ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. यादव को माग पत्र सौंप कर वाल्मीकि समाज हित में 14 सूत्रीय मांग रखी गई जिस पर मुख्यमंत्री श्री यादव ने आश्वासन दिया कार्यक्रम में सारंगपुर से वरिष्ठ समाजसेवी व रिटायर्ड टीचर खेमचंद गिरजे, राजकुमार गिरजे, सिद्दूलाल ओटले, पूर्व पार्षद व जिला उपाध्यक्ष सतिश गिरजे, नवीन पारछे , रितेश गिरजे, सन्दीप सहित बड़ी सख्या मे शामिल हुवे ।