पूर्व नपाध्यक्ष खुद बनाकर देश की सीमाओ पर तैनात सैनिको को भेजती है राखियां
10 वर्षो से लगातार जारी है पंरपरा, श्रीमती सादानी बोली सैनिक भाईयो का बढ़ेगा मनोबल

न्यूज, सारंगपुर:
देश सुरक्षित रहे इसलिए देश की चारों दिशाओ की सीमाओं में भारतीय सेना के वीर सैनिक कडकडाई सर्दी, भीषण गर्मी और बरसातो में डटे रहते है, सैनिको के सम्मान में देश का हरेक नागरिक नतमस्त रहता है और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए अपने-अपने स्तर पर क्रियाकलाप भी किए जाते है। कुछ इसी तरह सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से इस वर्ष भी रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर शहर की पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रूपल प्रमोद सादानी के द्वारा सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए अपने हाथों से बना कर राखियाँ रक्षा मंत्रालय मुख्यालय नई दिल्ली स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजी जाएगी ताकि सैनिक भाइयों को मुख्यालय के माध्यम से 25-25 राखियांँ चारो सीमाओ पर रक्षा सूत्र के साथ कंकु अक्षत प्राप्त हो। वह यह काम पिछले करीब दस वर्षो से लगातार कर रही है।  श्रीमती सादानी ने कहा कि इस बार 15 अगस्त आजादी के पर्व के पश्चात भाई बहन का पवित्र पर्व रक्षा बंधन भी है जिसमें बहिन अपने भाइयों के लिए रक्षा सूत्र बांधती है, इसलिए मेरे द्वारा स्पीड पोस्ट के माध्यम से देश के रक्षा मंत्री व रक्षा सचिव से निवेदन किया है कि उन सभी सैनिक भाइयों को जो पर्वो के दिन जो अपने घर परिवारों से दूर रहकर भी देश की सीमाओं पर डटे हुए हैं। सभी को रक्षा सूत्र बांधने के लिए कार्यक्रम आयोजित करे ताकि सभी सैनिक भाइयों का मनोबल ऊंचा हो सके कि हमारे देश में हमारे लिए प्रार्थनाएं की जाती है। गौरतलब है कि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सादानी पूर्व में भी अपने कार्यकाल के दौरान 17 महिनों का वेतन 81 हजार 600 सैनिक परिवार कल्याण कोष में दान कर सैनिक परिवारों की आर्थिक तौर मदद कर चुकी है।