राज्य मंत्री टेटवाल ने खरीदे मिट्टी के दिये ,वोकल फॉर लोकल ,मिशन को आगे बढ़ने का दिया संदेश। आमजन से की स्थानीय दुकानदारों से ही खरीदारी करने की अपील
राज्य मंत्री टेटवाल ने खरीदे मिट्टी के दिये ,वोकल फॉर लोकल ,मिशन को आगे बढ़ने का दिया संदेश।
आमजन से की स्थानीय दुकानदारों से ही खरीदारी करने की अपील
सारंगपुर //
वोकल फॉर लोकल देश का एक मिशन है जिसका उद्देश्य वस्तुओं के उत्पादन, आत्मनिर्भरता और आपूर्ति में आत्मनिर्भर होना और उत्पादित वस्तुओं की स्वयं खपत में संलग्न होना है। यह घरेलू विनिर्माण क्षमताओं का लाभ उठाने और अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों पर इस स्पष्ट आह्वान के प्रभाव को समझने की दिशा में अंतिम कदम है। स्थानीय दुकानदारों से ही खरीदारी करे क्यों कि ये ही दुकानदार हर तीज त्यौहार पर हमारे सुख दुख में शामिल रहते हे साथ ही हमारे परेशानी में भी हमारे साथ देते हे इन्हीं दुकानदारों ने हमारा कोरोना जैसी महामारी में भी साथ दिया था। उक्त बात बुधवार को प्रदेश सरकार के तकनीकि शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री गोतम टेटवाल ने दीपावली पर्व पर स्थानीय दुकानदारों से दीपक आदि सामनों की खरीदारी करते वक्त कही। आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फॉर वोकल अभियान को बढ़ावा देना हे साथ ही ऐसे उत्पाद पैदा करना हे कि सारंगपुर के सामान पूरे देश में प्रसिद्द हो। तथा उन्होंने कहा कि हमारी दीपावली से छोटे दुकानदारों के घरों में भी दिए जले ऐसा प्रयास करना चाहिए। इस दौरान नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि निलेश वर्मा, ,पार्षद कुलदीप राठौर,कमल राठौर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।