प्रभारी मंत्री काश्यप का सारंगपुर सेवा सदन में पृथ्वीराज टेंटवाल के नेतृत्व में भव्य स्वागत।
प्रभारी मंत्री काश्यप का सारंगपुर सेवा सदन में पृथ्वीराज टेंटवाल के नेतृत्व में भव्य स्वागत।
राजगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप गुरुवार को राजगढ़ से रतलाम जाते समय सारंगपुर में तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री (उज्जैन जिला प्रभारी) के स्थानीय कार्यालय सेवा सदन पहुंचे जहां विधायक प्रतिनिधि मंत्री पुत्र पृथ्वीराज टेंटवाल के नेतृत्व में सैकड़ो भाजपाइयों ने पुष्प मालाओं से प्रभारी मंत्री का भव्य स्वागत किया।इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री काश्यप ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव स्वयं राजगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री रह चुके हैं उन्हे राजगढ़ के विकास की संभावनाओं की बेहतर जानकारी है । राजगढ़ में विकास की नई संभावना एवं उद्योग स्थापित करने के लिए मैं पूरा प्रयास करूंगा। सारंगपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है। यहां उद्योग स्थापित हो यह मेरा प्रयास रहेगा।
इसका ।अवसर पर जनपद अध्यक्ष देवनारायण नागर, पूर्व जनपद अध्यक्ष उपेंद्र छावरी, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष राहुल पुष्पद, चिराग सोनी,कमलेश टेटवाल,दिनेश शर्मा,योगेश सोनी सहित नगर पालिका के पार्षद गण सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। सुरक्षा की दृष्टि से सारंगपुर एसडीओपी अरविंद सिंह स्वयं पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।