सारंगपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न
राजगढ़ । राजगढ़ जिले के सारंगपुर के गोपाल कृष्ण सिनेप्लेक्स में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )गौतम टेटवाल, विशिष्ट अतिथि राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अ.भा.वि.प. प्रांत मंत्री संदीप वैष्णव रहे। कार्यक्रम में सारंगपुर तहसील के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया, साथ ही खो-खो क्लब सारंगपुर के राष्ट्रीय खिलाड़ी वा सामाजिक संगठन वीर शिवाजी संगठन के कार्यकर्ताओ को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करते हैं और विद्यार्थी परिषद सदैव ही सामाजिक संघ कार्यों में भी अपनी अहम भूमिका निभाता आ रहा है, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संदीप वैष्णव ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद कैंपस परिसरों के अलावा भी सामाजिक क्षेत्र में अपनी रचनात्मक गतिविधियों के साथ कार्य करती है विद्यार्थी परिषद में अपने स्थापना काल से ही अपने रचनात्मक कार्यक्रमों से समाज में परिवर्तन लाने के लिए प्रयास किया है अभाविप व्यक्ति निर्माण की पाठशाला है । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित राजगढ़ जिले कलेक्टर हर्ष दीक्षित द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित मेधावी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थी परिषद के माध्यम से पर्यावरण और जल संरक्षण के क्षेत्र में काम करने के लिए आग्रह किया, कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिकों, विभिन्न महाविद्यालय के प्राचार्य एसडीएम तहसीलदार उपस्थित रहे ।