राजगढ़ कलेक्टर ने सारंगपुर में किया तहसील कार्यालय का निरीक्षण, बोले, अधिकारी अपनी कार्यशैली में लाए गति।
राजगढ़ कलेक्टर ने सारंगपुर में किया तहसील कार्यालय का निरीक्षण, बोले, अधिकारी अपनी कार्यशैली में लाए गति।
न्यूज, सारंगपुर:
सारंगपुर शहर में गुरुवार को कलेक्टर ने आकस्मिक निरीक्षण किया और प्रशासनिक व्यवस्थाएं देखी। सबसे पहले कलेक्टर डा. गिरीश कुमार मिश्रा तहसील कार्यालय पहंचे और रिकार्ड देखे। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बताया कि हमारे द्वारा जिले की तहसीलो का सभी जगह निरीक्षण किया जा रहा है। इसीलिए आज यहां तहसीलदार कोर्ट सारंगपुर का निरीक्षण किया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सारंगपुर तहसील में ज्यादा प्रकरणो में शिकायते नहीं है, जो पुराने प्रकरण है उन्हे रिकार्ड रूम से मंगवाये गये है, जो प्रकरण ट्रेस नहीं हुए है और निरीक्षण के दौरान हमें कुछ अनियमितताएं मिली है उन पर कार्रवाई की जाएगी।
तहसीलदार को नोटिस
कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा गुरुवार को तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण कर न्यायालयीन प्रक्रिया और प्रकरणों के निराकरण की स्थिति देख नाराजगी जाहिर की है। जिलाधिकारी ने तहसीलदार सहित सभी राजस्व अधिकारी को तत्काल अपनी कार्यशैली सुधारने व कार्यशैली में गति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर मिश्रा ने कहा है की जो अधिकारी कर्मचारी अपने कार्यों में लेट लतीफी करेंगे उन्हें शो कॉज नोटिस जारी किए जाएंगे। कलेक्टर ने नामांतरण मामले का निरीक्षण कर व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए है। तहसील में अनियमितताएं मिलने पर तहसीलदार मनोज कुमार शर्मा को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं ।
कसावट लाने के निर्देश
न्यायालयीन और राजस्व काम काज में अपेक्षित गति नहीं मिलने पर कलेक्टर ने तहसीलदार से कहा कि तहसील काम काज में तेजी लाई जाए। इस दौरान उन्होंने रिकार्ड रूम की भी स्थितियां देखी। जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर ने तहसील कार्यालय परिसर में वकील, पटवारी, राजस्व रिकॉर्ड रूम सहित रूमों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तहसील परिसर एवं शौचालयों की समय समय पर साफ-सफाई करवाकर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने, रिकॉर्ड दाखला व गैर-खातेदारी से खातेदार के अधिकार का निस्तारण करने, ऑनलाइन कार्यों को शीघ्र पूरा कर फरियादियों की समस्याओं का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि राजस्व महा अभियान, अमृत-02 एवं निराश्रित मवेशियों को लेकर चलाएं जा रहे अभियान की हमारे द्वारा समीक्षा की गई। राजस्व प्रकरणों के त्वरित निरांकरण और राजस्व अभिलेख में इंद्राज त्रुटियों को ठीक करने के उद्देश्य को ध्यान में रखतें हुए राजस्व विभाग द्वारा महा-अभियान का आयोजन किया गया। अभियान के अंतर्गत समग्र ई-केवाईसी तथा समग्र से खसरे की लिकिंग की कार्यवाही भी की गई। जिसके लिए समग्र वेब पोर्टल एवं एमपी आनलाइन, सीएससी के कियोस्क के माध्यम से समग्र में आधार की ई-केवाईसी कराने की सुविधा नागरिकों को उपलब्ध है। सभी खातेदारों और उनके परिवार के सदस्यों को समग्र ई-केवाईसी कराना आवश्यक है। जिससे उनकी भूमि की जानकारी भू-लेख पोर्टल पर अद्यतन होगी। शासन द्वारा प्रचलित योजनाओं एवं आगामी भविष्य में लागू होने वाली कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने में आसानी होगी। इससे लोगों को दस्तावेज की चिंता किए बिना अपनी पहचान प्रमाणित करने में मदद मिलती है। समग्र आईडी की मदद से कोई भी आवेदन फॉर्म सरलता से जल्दी से पूर्ण हो जाता है क्योंकि व्यक्ति की सारी जरुरी जानकारी समग्र आईडी के में समाविष्ट होती है। भूमि की समग्र से लिंकिंग होने से भूमि संबंधी मामलों में सुविधा होगी एवं धोखाधडी से भूमि सुरक्षित रहेगी। पीएम किसान सम्मान निधि एवं सीएम किसान कल्याण योजना का लाभ आसानी से प्राप्त होगा। समग्र से खसरे की लिंकिंग होने से नागरिक सिंगल क्लिक से ऑनलाइन भूमि की जानकारी प्राप्त होगी।
आमजनों की समस्या सुनी
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डाक्टर मिश्रा ने आमजनों की समस्याओं को सुना। इस दौरान भैंसवामाता के रामचंद्र नागर एवं भगवत भिलाला ने ट्रस्ट की दुकानों के निर्माण एवं भूमि से संबंधित शिकायत की, जिस पर कलेक्टर ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। इस मौके पर एसपी आदित्य मिश्रा, एसडीएम गीतांजलि शर्मा, तहसीलदार मनोज शर्मा, महेश राजपूत, महेेंद्र जोनवार, करण परिहार, शहजाद खान, हेमंत विश्वकर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।