अतिवृष्टि से तबाह सोयाबीन के खेतों में पहुंचे राज्य मंत्री  गौतम टेटवाल

 किसानों से कहा प्रदेश सरकार पूरी तरह आपके साथ है।

सारंगपुर //

मध्य प्रदेश में लगातार भारी बारिश के चलते किसानों की सोयाबीन की फसल  ज्यादातर नष्ट हो चुकी है भारीनुकसान हुआ है,, खेतों में पानी भर चुका है,,राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के साथ खेतों में पहुंचे और नष्ट हुई फसल का जायजा लिया ,,सारंगपुर विधानसभा सहित राजगढ़ जिले के गांव में खेतों में पहुंचकर राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने किसानों की बर्बाद हो चुकी सोयाबीन फसल का जायजा लिया और कहा की प्रदेश की सरकार पूरी तरह किसानों के साथ है हिम्मत हारने की जरूरत नहीं है,,राजगढ़ ज़िले में अतिवृष्टि के कारण सोयाबीन की फसल बर्बाद हो जाने से मन व्यथित है। मेरी संवेदनाएँ मेरे अन्नदाताओं के साथ हैं, इस विषय से मैंने कलेक्टर राजगढ़ को अवगत कराया है और निर्देशित किया है कि फसल के नुक़सान का आकलन कर किसान भाइयों को अतिशीघ्र बीमा राशि दिलायें। मैं माननीय मुख्यमंत्री जी से भी निवेदन करता हूँ कि बीमा कंपनियों को अतिसीघ्र राशि देने हेतु निर्देशित करें।, प्रदेश के राज्य मंत्री  गौतम टेटवाल लगातार जिले सहित प्रदेश के किसानों के संपर्क में है और राज्य सरकार द्वारा किसानों को राहत दिलाने के लिए लगातार सक्रिय है,, सारंगपुर विधानसभा सहित जिले के गांव में राज्य मंत्री  गौतम टेटवाल पहुंचे और किसानों को विश्वास दिलाया कि सरकार उनका पूरा सहयोग करेगी यह प्रकृति का प्रकोप है