अपने भक्तों का हाल-चाल जानने शाही ठाट बाट से बाबा बटकेश्वर निकले नगर भ्रमण करने । हजारों लोग हुए शामिल

काली सिंध नदी घाट पर राज्यमंत्री सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने पूजा अर्चना कर चढ़ाई चुनर।

100 से अधिक मंचो से हुआ बाबा महादेव की सवारी का भव्य स्वागत। 

सत्यनारायण वैष्णव (संपादक)

राजगढ़ जिले के सारंगपुर नगर में  देवास स्टेट के समय से चली आ रही सावन सवारी निकालने की परंपरा का लगातार निर्वहन करते हुए इस वर्ष भी श्रावण माह के चौथे सोमवार को परंपरागत रूप से  वर्षों से नगर की अग्रणी सामाजिक एवं धार्मिक संस्था महादेव मित्र  मंडल के तत्वाधान में शाही ठाट बाट के साथ बाबा बटकेश्वर महादेव की सवारी  भक्ति भाव से गाजे बाजे के साथ नगर में निकाली गई गांधी चौक स्थित वटकेश्वर महादेव मंदिर पर राज्य मंत्री प्रभारी कलेक्टर महादेव मित्र मंडल अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों ने पूजा अर्चना कर महा आरती कर  आतिशबाजी व बाबा के जयकारे के साथ बाबा को शाही ठाट बाट के साथ पालकी में विराजित किया शाही सवारी राजशाही ठाट बाट के साथ चल समारोह श्री बटेश्वर महादेव मंदिर गांधी चौक  से प्रारंभ होकर  कन्या शाला स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर होते हुए काली सिंध नदी घाट पर पहुंचा जहाँ राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गौतम टेटवाल प्रभारी ,कलेक्टर  महीप किशोर तेजस्वी, महादेव मित्र मंडल अध्यक्ष संजय विजयवर्गीय नगर पालिका अध्यक्ष पंकज पालीवाल ,जनपद अध्यक्ष देवनारायण नागर,  नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि निलेश वर्मा  एडिशनल एसपी आलोक शर्मा एसडीएम संजय उपाध्याय एसडीओपी अरविंद सिंह, पृथ्वीराज टेटवाल सहित अन्य अतिथियों द्वारा मां कालिसिंध की पूजा अर्चना कर  चुनर उड़ाकर बाबा महादेव को एक चार की गार्ड द्वारा सलामी  देकर गॉड ऑफ़ ऑनर दिया तथा महा आरती की गई उसके बाद  बाबा की सवारी पुन: इंदौर नाका ए बी रोड पेट्रोल पंप पुराना बस स्टैंड ,नीलकंठ  महादेव मंदिर से न्यू बस स्टैंड होकर एसडीएम निवास परशुराम चौराहा से होकर अस्पताल रोड बाग कुआ  टंकी, रंगेरवाड़ी, जामा मस्जिद होते मंडई चौक सदर बाजार से महाकाल चौराहा होते हुए गांधी चौक बटकेश्वर मंदिर पहुंची जहां महा आरती पश्चात कन्या शाला परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने  भोजन प्रसादी ग्रहण की। महादेव मित्र मंडल द्वारा सभी अतिथियों तथा भजन मंडली झांकी समितियो सहित सभी का स्वागत व सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचालन संगठन मंत्री दिनेश सिसोदिया तथा सवारी प्रभारी मांगीलाल पाटीदार ने किया एवं आभार सवारी सह प्रभारी रमेश चंद पुष्पद एवं सचिव जितेंद्र सोलंकी ने माना। 
बाबा की सवारी में यह रहे आकर्षण का केंद्र 
 बाबा महाकाल की सवारी में 10 डीजे पर नृत्य करती युवाओं की अलग अलग टोली ,बैंड , अघोरी नृत्य टीम ढोल पार्टी ,कड़ाबीन पार्टी, आर्केस्ट्रा पार्टी ताशा पार्टी 500 से अधिक कलश के साथ भव्य कलश यात्रा भजन मंडलियाँ जो अपने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देते चल रहे थे ,अद्भुत झांकियां,  सुसज्जित पालकी में विराजित बाबा महाकाल  तथा पालकी के साथ भगवा ध्वज लिए चल रहे कार्यकर्ता  विशालकाय हनुमान की झांकी  ब्रह्माकुमारी द्वारा निर्मित बाबा भोलेनाथ की झांकी राधाकृष्ण की झांकी साथ ही समारोह में महाकाल भक्तों का  दर्शनार्थ उमडा जनसैलाब अपने आप में आकर्षण का केंद्र रहा। 

100 से अधिक मंचो से हुआ स्वागत
बाबा महाकाल की सवारी के स्वागत के लिए नगर में हर कोई उत्साहित था पूरे नगर में सबसे अधिक स्वागत मंचो  के माध्यम बाबा की सवारी का स्वागत हुआ जिसमें  सार्वजनिक हिंदू उत्सव समिति फूल फूल माली समाज मोहल्ला खारिया किडी भैरू दरवाजा बागकुआ टंकी पछेटवाडी श्री राम मंदिर मुकेरवाड़ी वाल्मीकि समाज सरस्वती शिशु मंदिर अहिरवार समाज राठौर समाज लववंशी समाज  सुन्नी यूथ फोर्स  सब्जी मंडी एसोसिएशन सार्वजनिक नीलकंठ महादेव मंदिर समिति नगर पालिका श्याम परिवार जाटव समाज श्री कृष्ण उपहर गृह नीलकंठ महादेव फूल माली समाज भेरू दरवाजा शिवाजी राजे सेना बालाजी परिवार गुरुकृपा प्लाइवुड सद्भावना विकास मंच खेड़ापति सरकार युवा मंच वाल्मीकि नवदुर्गा उत्सव समिति महाराणा प्रताप उत्सव समिति ब्लॉक एवं शहर कांग्रेस प्रभु स्मरण ग्रुप जय श्री मंच सर्वसेन समाज विजय वर्गी  समाज बस स्टैंड व्यापारी एसोसिएशन संस्था तुलादान पाटीदार समाज युवा संगठन मैजिक यूनियन एकता ऑटो यूनियन राज्य मंत्री गौतम टेटवाल मित्र मंडल  योगी शीलनाथ धूना समिति  ड्राइवर यूनियन श्री राम सेना साइ सेवा समिति सर्व ब्राह्मण समाज भोला भक्त मंडल विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल स्पोर्ट्स क्लब सांवरिया परिवार महाकाल सेवा जनशक्ति युवा मंच जूना गुजराती दर्जी समाज हिंदू जागरण मंच पत्रकार संघ ममता दीदी किन्नर मित्र मंडल भोला साइ मित्र मंडल  सरस्वती ज्ञान मंदिर ब्रह्माकुमारी आश्रम ,सोनी समाज महाकाल पुष्प भंडार प्रजापति समाज कतिया समाज रजक समाज  दाऊदी बोहरा जमात  महाकाल पानी पुरी त्रिनेत्र कंसलटेंट राठी परिवार बरडिया परिवार  सिद्धार्थ टेंट हाउस छापरवाल परिवार बालाजी परिवार वंडर सीमेंट सहित लगभग 100 से अधिक स्वागत मंच लगाकर सवारी में शामिल भक्तों का फरिहाली खिचड़ी खीर ठंडाई फल फ्रूट केला जल सेवा चाय पानी पिलाकर स्वागत सत्कार किया। इस दौरान नगर के जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी तथा हजारों की संख्या में भोले के भक्त बाबा की सवारी में शामिल हुए। वही प्रभारी कलेक्टर महिप किशोर तेजस्वी  एडिशनल एसपी आलोक कुमार शर्मा  एसडीओपी अरविंद सिंह एसडीएम संजय उपाध्याय तहसीलदार मनोज शर्मा थाना प्रभारी आकांक्षा शर्मा  नगर पालिका सीएमओ लाल सिंह डोडिया सहित पुलिस प्रशासन राजस्व प्रशासन नगर पालिका प्रशासन पुरी मुस्तेदी से सवारी में व्यवस्था में लगे रहे।