फरियादी हो रहे परेशान, 15 दिन से नहीं है सारंगपुर में स्थाई एसडीएम।

मंत्री बोले- एक सप्ताह में मिल जाएंगे नए अधिकारी।

सारंगपुर अनुविभाग (राजस्व) कार्यालय के अंतर्गत दो तहसील पचौर और सारंगपुर आते हैं जिनमें  सैकड़ों गांव और शहर शामिल हैं, लेकिन यह कार्यालय बीते करीब 15 दिनों से अनुविभागीय अनुवि अधिकारी (राजस्व) विहीन है क्योंकि जिन्हें प्रभारी के रुप में जिम्मेदारी सौंपी गई है वह कार्यालय नहीं आती है और नवीन नियुक्ति अभी तक कार्यालय में अधिकती की नहीं हुई है।

तत्कालीन एसडीएम संजय उपाध्याय 31 अगस्त को रिटायर होने वाले थे, लेकिन उसके दो दिन पहले 29 अगस्त को ही उन पर 25 लाख रुपए मागने  का आरोप सारंगपुर नपा के मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने लगाया। 30 अगस्त को कलेक्टर ने उन्हें हटाकर ब्यावरा एसडीएम गीतांजलि शर्मा को सारंगपुर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया। हालांकि सारंगपुर में 15 दिनो से एसडीएम के मौजूद नहीं होने से सैकड़ों राजस्व प्रकरण लंबित है, जिससे पक्षकार और प्रशासनिक अमला भी परेशान है।

ब्यावरा एसडीएम गीतांजलि

शर्मा को सौंपा गया था प्रभार

सारंगपुर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) उपाध्याय को हटाने के बाद ब्यावरा एसडीएम गीतांजलि शर्मा को सारंगपुर का प्रभार सौंपा गया था। ब्यावरा एसडीएम विगत 5 सितंबर को थाना परिसर सारंगपुर में एसपी आदित्य मिश्रा की अगुवाई में आयोजित प्रशासनिक अमले की बैठक में शामिल हुई थी। उसके बाद वह कार्यालय में उपस्थित नहीं हुई। किसानों ने जब विगत 6 सितंबर को आंदोलन किया और एसडीएम को ज्ञापन देने के लिए अड़े और सड़क पर धरने पर बैठ गए फिर भी प्रभारी एसडीएम सारंगपुर नहीं पहुंची। इसके बाद कलेक्टर से दूरभाष पर चर्चा के बाद किसान माने और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने के लिए राजी हुए। सारंगपुर अनुविभागीय कार्यालय में लंबित चल रहे निगरानी प्रकरण, 115-116 के प्रकरण, सारंगपुर पचौर तहसील और संडावता टप्पा के फैसलों पर आई अपील सहित सैकड़ों प्रकरण लंबित पड़े हैं। ऐसे में किसान, आमजन एवं नागरिकगण परेशान हो रहे हैं।

इस हफ्ते में समस्या का निदान हो जाएगा

राज्य सरकार ने राजस्व कार्मिक विभाग को निर्देशित किया है जिसमे तीन नाम आए है। हम चाहते है कोई ऊर्जावान एसडीएम यहां आए। आमजन की समस्या को देखते हुए हमने कलेक्टर से भी नई व्यवस्था नहीं होने तक खिलचीपुर एसडीएम सुशील कुमार को प्रभार सौंपने को कहा है। इस हफ्ते में समस्या का निदान हो जाएगा। 
   गौतम टेटवाल,
 राज्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन