राजस्व मामलों को समय से निपटाएंगे:श्रीमती शर्मा । प्रभारी एसडीएम गीतांगलि शर्मा ने कहा कि जनता के कार्यो का निराकरण पहली प्राथमिकता है
राजस्व मामलों को समय से निपटाएंगे:श्रीमती शर्मा
प्रभारी एसडीएम गीतांगलि शर्मा ने कहा कि जनता के कार्यो का निराकरण पहली प्राथमिकता है
सारंगपुर
सारंगपुर से सेवानिवृत्ति से पहले हटाए गए एसडीएम संजय उपाध्याय के बाद प्रभारी के रुप में ब्यावरा एसडीएम गीतांजलि शर्मा को सारंगपुर अनुविभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने गुरुवार को स्थानीय एसडीएम कार्यालय में विभाग से संबंधित कार्यो को निपटाया। एसडीएम श्रीमती शर्मा ने कहा कि अनुविभाग में आमजन को विकास परियोजनाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए अधिकारियों को चाहिए कि वह विकास योजनाओं को निर्धारित समय अवधि में पूरा करना सुनिश्चित करें। एसडीएम ने कहा कि अधिकारी विशेष परिस्थितियों को छोड़कर प्रतिदिन कार्यदिवस में सुबह 10 बजे से शाम 6 तक कार्यालय में बैठकर आमजन की समस्या सुनते हुए समाधान करना सुनिश्चित करें। जिस विभाग को जो काम मिला हुआ है, उस कार्य को विशेष रुचि के साथ पूरा करें। लोगों से मिली शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई की जाए। कार्यो को निर्धारित समय अवधि में किया जाए। संबंधित अधिकारी द्वारा समय पर कार्य नही करने की सूरत में संबंधित कर्मचारी और अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
राजस्व मामलों के निस्तारण में खराब प्रदर्शन वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए एसडीएम ने कहा कि अपने अपने यहां लंबित मामलों को शून्य करें और राजस्व मामलों से संबंधित सभी कर्मचारियों की हर स्तर पर जवाबदेही तय की जाए और लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि भू माफिया और खनन माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई की रफ्तार धीमी न होने देंगे।
प्रत्येक गुरुवार को सारंगपुर में करेंगे काम
प्रभारी एसडीएम श्रीमती शर्मा ने कहा कि हम प्रत्येक गुरुवार को सारंगपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय में उपस्थित राजस्व मामलों को समय से निपटाएंगे। प्रभारी एसडीएम गीतांगलि शर्मा ने कहा कि जनता के कार्यो का निराकरण पहली प्राथमिकता है। इस मौके पर स्टेनो महेंद्र जोनवार, महेश राजपूत, रमेश मेढ़ा, योगेंद्र यादव आदि उपस्थित थे।
,