आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित ।बैठक में अनुपस्थित रहने पर दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित ।बैठक में अनुपस्थित रहने पर दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
राजगढ़ /
कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आबकारी विभाग की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने बताया कि 300-400 पेटी मदिरा 2018 से विनष्टीकरण नहीं करने की विभाग द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सात दिवस में कार्रवाई करने के निर्देश जिला आबकारी अधिकारी को दिए। राजसात के प्रकरण नहीं बनने पर भी नाराजगी व्यक्त की गईं।
बैठक से अनुपस्थित रहने पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी ब्यावरा व नरसिंहगढ़ राघवेंद्र कुशवाहा एवं प्रभारी आबकारी अधिकारी पीलूखेड़ी नवीन चंद्र पांडे को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में सही जानकारी नहीं देने पर बापू लाल वर्मा सहायक ग्रेड -2 को एससीएन जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला आबकारी अधिकारी श्री लखनलाल ठाकुर ने बताया कि जिले में अभी 43 ग्रुप काम कर रहे हैं, 157 दुकान हैं। जिले का वित्तीय वर्ष 2024-25 में 220 करोड़ का टारगेट है। जिले में अगस्त माह तक 94.5 करोड़ का लक्ष्य था जो अभी तक 89 करोड़ प्राप्त हुआ है। 5.5 करोड़ का गैप है। जिला आबकारी अधिकारी को माल ना उठाने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ओवर रेट की शिकायतो पर तुरंत कार्रवाई करें। मेरे पास कोई शिकायत आएगी तो मैं संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करूंगा।
बैठक में आबकारी विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।