सारंगपुर में एसडीम और नपा सीएमओ के बीच  हुआ विवाद पहुंचा थाने।
 सीएमओ ने एसडीएम पर लगाए 25 लाख रुपए रिश्वत मांगने का आरोप।
एसडीएम बोले:मैंने कोई जाति सूचक शब्द नहीं बोला, न ही कोई राशि की मांग की गई। नपा में पानी में ता की जांच करने पहुंचा था मैं।

राजगढ़ जिले की सारंगपुर नगर पालिका में गुरुवार को नया विवाद सामने आया है जिसमें सीएमओ ने सारंगपुर एसडीएम पर अलग-अलग प्रकरणों में जांच के नाम पर 25 लाख रुपये मांगने के गंभीर आरोप लगाए है। वही सीएमओ द्वारा सारंगपुर थाने में करीब 300 नपाकर्मचारियों के साथ एसडीएम के विरुद्ध शिकायती आवेदन देकर जातिसूचक शब्दो का उपयोग करने और गालियां देने के भी आरोप लगाए है। इस दौरान मौके पर नपाध्यक्ष पंकज पालीवाल, पार्षद अमित गिरजे, गोपाल पाल, बाबूलाल अहिरवार भी पहुंचे और मामले में पुलिस अधिकारियों से चर्चा की।
दरअसल एसडीएम संजय उपाध्याय गुरुवार दोपहर को नगरपालिका पहंुचे थे, जिसके बाद एसडीएम और सीएमओ एलएस डोडिया के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद नगरपालिका परिषद कार्यालय के भीतर का एक वीडियो वायरल हो रहा है वीड़ियों में सीएमओ और एसडीएम नजर आ रहे है। सीएमओ डोडिया एसडीएम उपाध्याय के सामने कह रहे है कि '' मैं ब्राह्मण हूं मेरा तू कुछ नहीं बिगाड़ सकता, जब देखो तब मेरे को आदिवासी होने के नाते दबाया बनाया जा रहा है इनके द्वारा, 25 लाख रुपये मांग रहे है ये अलग-अलग प्रकरण में। हम कापरेट कर रहे है समझ ही नहीं रहे। चलो थाने में, बंद करो हड़ताल होगी। वायरल वीडियों में सीएमओ आगे कहते है कि.. जब देखो तब नगरपालिका को दबाया जा रहा है एसडीएम हमको पिछले 6 महीने से परेशान कर रहे है। और 25 लाख रुपये मांग रहे है अलग-अलग प्रकरण में, दो दिन है इनके रिटायरमेंट होने के, हम इतना कापरेट करते है आदिवासी होने के नाते मेरे को दबाया जा रहा है इनके द्वारा। इसके अलावा सीएमओं समस्त नपा अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ सारंगपुर थाना पहुंचे और एसडीओपी अरविंद सिंह को थाना प्रभारी आकांक्षा हाड़ा की उपस्थिति में शिकायती आवेदन दिया जिसमें सीएमओ ने एसडीएम पर जातिसूचक शब्दो के उपयोग और गाली-गलोच करने के आरोप लगाए है।
सीएमओ ने एसडीएम पर लगाए यह आरोप
पुलिस को दिए शिकायती आवेदन में सीएमओ ने कहा कि गुरुवार दोपहर 1:30 पर अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व सारंगपुर संजय उपाध्याय, द्वारा अनायास नगरपालिका कार्यालय में उपस्थित होकर, सीएमओं चैम्बर में मेरे साथ अनुविभागीय कार्यालय में प्रचलित विभिन्न् राजस्व प्रकरणों के आवेदकों प्रदीप, सजनसिंह श्रीमाल एवं अन्य निवासी सारंगपुर तथा विभिन्न्ा कॉलोनाईजर के प्रकरणों के निराकरण के एवज में संबंधित से अवैध राशि वसूली कर, मुझे आज सायं 5:00 बजे तक बुलाया गया।  सीएमओ ने शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे द्वारा मना करने पर अनुविभागीय अधिकारी द्वारा मुझे सीएमओ कक्ष में धमकाते हुए अभद्र भाषा एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया। यदि शाम 5:00 बजे तक मुझे पैसे लाकर नही दिये तो, तू आदिवासी है, तू तेरी औकात में रहकर बात कर, ब्राहमण हूॅ, तेरी नौकरी खा जाऊॅगा, तेरी औकात क्या हैं। सीएमओ ने कहा कि इस प्रकार घटना से में मानसिक तौर पर काफी पीड़ित होकर आहत हूॅ। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किये जाने से कार्यालय मैं मेरी गरिमा एवं प्रतिष्ठा धूमिल हैं। एसडीएम के विरूद्ध नगरपालिका कार्यालय में मुझसे अभद्र भाषा एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने एवं धमकानेे से, एससी, एसटी एक्ट अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कर, पुलिस कारवाई की मांग की है।
एलएस डोडिया, सीएमओ, नपा, सारंगपुर।

सारंगपुर एसडीएम संजय उपाध्याय ने बताया कि मेने  अपनी शिकायत थाने में लिखित रुप से दी और कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत 197 हितग्राहियों की सूची में अनियमितताओं के संबंध में दस्तावेज सीएमओ से चाहे गए तो सीएमओ लालसिंह डोडिया के द्वारा उक्त जॉच के संबंध्ा में कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराते हुए मुझसे देवीसिंह पिता रोड़सिंह जाति माली निवासी तलेनी के सामने चेम्बर में कहा की मैं कोई जांच नही करवाउंगा और कोई दस्तावेज नहीं दूंगा तथा झूठे आरोप लगाउंगा कि आपने मुझसे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया तथा 25 लाख रूपये की मांग का झूठा आरोप अभी लगाता हूॅ। और इतने में चैम्बर से बाहर जाकर सभी कर्मचारियों को बुलाकर आरोप लगाया कि आप ब्राहम्ण्ा होकर मुझे जाति सूचक शब्द आदिवासी कहकर अपमानित किया है और 25 लाख रुपये मांगे अगर में यहां से नहीं जाता तो मेरी जान को खतरा उत्पन्न् हो सकता था। सीएमओ के द्वारा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न् की गई। इसलिए थाने में पत्र दिया है कि सीएमओ के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की जाए।
 
सारंगपुर एसडीओपी अरविंद सिंह ने बताया कि सारंगपुर एसडीएम और नपा सीएमओ के द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध  लिखित शिकायत सारंगपुर थाने में की है मामले में जांच के उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी