काली सिंध नदी का बढ़ता हुआ जलस्तर देख प्रशासन ने लगाई कपिलेश्वर तीर्थ स्थल जाने पर दर्शनार्थियों पर रोक
कालीसिंध नदी का जलस्तर बढ़ता देख कपिलेश्वर मंदिर पर जाने वाले दर्शनार्थियों पर प्रशासन ने लगाई रोक
तहसीलदार, सीएमओ थाना प्रभारी ने कपिलेश्वर तीर्थ स्थल पर पहुंच कर लिया निर्णय।
सत्यनारायण वैष्णव
सावन के दूसरे सोमवार को राजगढ़ जिले के सारंगपुर क्षेत्र प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के दर्शन पर रोक लगा दी है, उक्त निर्णय नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए नपाध्यक्ष पंकज पालीवाल तहसीलदार मनोज शर्मा, थाना प्रभारी आकांक्षा शर्मा, नपा सीएमओ लालसिंह डोडिया ने कालीसिंध के लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए आम लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से लिया है।
गौरतलब है की बरसते पानी में भी शिव भक्तों की भारी भीड़ शहर के शिवालय पर उमड़ती दिखाई दी, पूरे दिन रुक रुक कर हुई बारिश के चलते प्रसिद्ध तीर्थ स्थल कपिलेश्वर महादेव मंदिर जो की कालीसिंध नदी के मध्य स्थित है, जल स्तर को देखते हुए प्रशासन ने श्रद्धालुओं को मंदिर तक जाने पर प्रतिबंध लगा दिया, जिससे श्रद्धालुओं में निराशा देखी गई। हालांकि अभी मंदिर तक जाने वाले पुल पर पानी नहीं आया है। वही दूसरी और नगर के प्रसिद्ध प्राचीन शिवालय तिल भांडेश्वर महादेव नील कंठेश्वर महादेव ओंकारेश्वर महादेव, चिंतामणेश्वर महादेव, देवकुआ, गांधी चौक स्थित वटकेश्वर महादेव, पुराना दशहरा मैदान पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर स्थित पशुपतिनाथ महादेव मंदिर फिल्म सिटी स्थित जटाशंकर महादेव शिव धाम कॉलोनी स्थित मंगलनाथ महादेव बदलीपुरा हनुमान मंदिर परिसर स्थित पुर्णेश्वर महादेव गुप्तेश्वर महादेव सहित अन्य शिव मंदिरों में सुबह से ही अभिषेक पूजा अर्चना का कार्यक्रम शुरू हुआ जो दिन भर चलता रहा प्यार से पानी में भी श्रद्धालुओं की श्रद्धा काम नहीं हुई वही मंदिरों में बाबा भोलेनाथ का आकर्षक श्रृंगार किया गया सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।
यह है कपिलेश्वर मंदिर की विशेषता :
कालीसिंध नदी के मध्य कपिलेश्वर महादेव मंदिर पर मुख्य शिवलिंग के साथ मंदिर के बाहर चट्टान पर दो शिवलिंग है, जिसकी ऐतिहासिकता कम नहीं है। ऐसा माना जाता है कि यहां कपिलमुनि ने तपस्या की थी। मुनि की कपिला गाय के पैर के खूर आज भी पत्थर पर मौजूद है। इसी विशेषता के चलते मंदिर पर सावन माह में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।
सुरक्षा की दृष्टि से लिया निर्णय
फिलहाल कपिलेश्वर मंदिर पर जाने वाले दर्शनार्थियों पर रोक लगाई है। कालीसिंध नदी के बढ़ते जलस्तर सहित श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए, सुरक्षा की दृष्टि से यह निर्णय लिया गया है।
आकांक्षा शर्मा थानाप्रभारी सारंगपुर