बालिकाओं के पिता ने की आत्मदाह की कोशिश। प्रोग्रेसिव स्कूल क़े खिलाफ 20 घंटे में खत्म हुआ एबीवीपी का प्रदर्शन, रातभर सड़क पर बैठे रहे संगठन के पदाधिकारी, आश्वासन के बाद बमुश्किल ख़त्म हुआ प्रदर्शन
बालिकाओं के पिता ने की आत्मदाह की कोशिश।
प्रोग्रेसिव स्कूल क़े खिलाफ
20 घंटे में खत्म हुआ एबीवीपी का प्रदर्शन, रातभर सड़क पर बैठे रहे संगठन के पदाधिकारी, आश्वासन के बाद बमुश्किल ख़त्म हुआ प्रदर्शन
ब्यावरा। शहर के प्रोगेसीव हाइट्स स्कूल संचालक के खिलाफ सोमवार शाम से चल रहा एबीवीपी का प्रदर्शन दूसरे दिन मंगलवार दोपहर को प्रशासन के आश्वासन के बाद खत्म हुआ। प्रदर्शन के दौरान पालक राजेंद्र जोशी ने अपने ऊपर डीजल डाल कर आग लगाने का प्रयास किया। जिसे पुलिस ने बचाया।
*यह है पूरा मामला*
धरने पर बैठे राजेंद्र जोशी ने बताया कि स्कूल प्रबंधक द्वारा टीसी के लिए चार माह से परेशान किया जा रहा हैं, तो उसी की शिकायत एसडीएम कार्यालय में की गई, उसके बाद सोमवार को छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पहुंचे तो वहां पर एसडीएम ने ठीक से बात नहीं करते हुए अभद्रता की, उसी से नाराज होकर संगठन पदाधिकारी और कार्यकर्ता पालक राजेंद्र के साथ पीपल चौराहें पर धरने पर बैठ चक्काजाम करने लगे। सोमवार शाम पांच बजे के लगभग चक्काजाम शुरू हुआ, जो दूसरे दिन मंगलवार दोपहर के समय बमुश्किल खत्म हुआ। चक्काजाम के दौरान जाम के हालात निर्मित हुए और काफी समय तक जाम लगा रहा। वाहनों की लंबी कतारें लगी रही और आवागमन करने वाले व्यक्ति को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सोमवार शाम को ही धरने पर बैठे लोगों को एसडीओपी, तहसीलदार, सिटी थाना प्रभारी, नायब तहसीलदार ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह एसडीएम के आने पर अड़े रहे। सभी अधिकारियों ने दो-ढाई घण्टे तक धरना खत्म करने को कहा, किंतु उसका कोई असर बैठे लोगों पर नहीं हुआ और लगातार धरना जारी रखते हुए पांच लोग रातभर सडक पर डेरा जमाए रहे। मंगलवार को कलेक्टर के संज्ञान के बाद एसडीएम गीतांजलि शर्मा धरना स्थल पीपल चौराहा पहुंची, जहां प्रदर्शन कर रहे लोगों से चर्चा की और धरना समाप्त करने को कहा, जब वो माने।
*पालक ने की आत्मदाह की कोशिश*
प्रदर्शनकारियों को समझाने के बाद एसडीएम वहां से जाने लगी, उसी दौरान पालक राजेंद्र जोशी ने प्रदर्शन से हटकर अपने उपर डीजल डालकर आग लगाने की कोशिश की, जिसे वहां तैनात पुलिस ने मशक्कत कर बचाया और पुलिस आत्मदाह कर रहे पालक राजेंद्र को पुलिस वाहन में बैठाकर थाने ले गई। इस घटना के बाद अभाविप की प्रांतीय पदाधिकारी मुस्कान सेन, जिला संगठन मंत्री धर्मेंद्रसिंह दांगी जमकर नाराज हुआ और थोड़ी देर बार एसडीएम से मिले आश्वासन के बाद मानते हुए धरना समाप्त कर दिया।
*पुलिस जवान के हाथ में आया फैक्चर*
प्रदर्शन के दौरान राजेंद्र द्वारा आत्मदाह की कोशिश के दौरान उसे बचाने वाले पुलिस जवान संदीप शर्मा का पैर उसे पकड़ने के दौरान फिसल गया, जिसमें उसके दाये हाथ में फैक्चर हो गया।
*थाने में लिया गया आवेदन*
धरना समाप्त होने के बाद राजेंद्र और उसके भाई भूपेंद्र जोशी सिटी थाने पहुंचे, जहां उन्होंने प्रोग्रेसिव हाइट्स स्कूल के संचालक पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। उस पर थाने में मौजूद एसडीएम गीतांजलि शर्मा, एसडीओपी नेहा गौर ने आवेदन देने को कहा, बाद में राजेंद्र से आवेदन लिया है, जिसकी जांच की जा रही हैं। जांच के बाद कार्रवाई संभावित हैं।
*घटना क्रम में जांच के आदेश*
जिला शिक्षा अधिकारी करणसिंह भिलाला ने बताया कि ब्यावरा के घटनाक्रम में बीईओ को जांच के आदेश दिए गए हैं। श्री भिलाला ने स्कूल प्राचार्य के प्रतिवेदन का हवाला देते हुए बताया कि राजेन्द्र कुमार जोशी को उनकी पुत्रियों के स्थानांतरण प्रमाण पत्र डाक द्वारा उनके पते पर भेजें गया थे, जो कि उनके द्वारा लेने से इंकार कर दिया गया था। पुनः ऑरीजनल स्थानांतरण प्रमाण पत्र अभिभावक को प्रदान करने एसडीएम को उपलब्ध करा दिए गए हैं। उनकी पुत्रियों के स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए दूरभाष पर सूचना दे दी गई है।